Election Updates: राजस्थान में आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, गहलोत का पीएम मोदी पर निशाना

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भाजपा में माना जा रहा है।

Elections 2023

विधानसभा चुनाव 2023

Assembly Election Updates: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर गुरुवार शाम को थम जाएगा। राज्य में 25 नवंबर को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का दौर बृहस्पतिवार को शाम छह बजे से थम जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के अनुसार मतदान की समाप्ति के लिए नियत किए गए समय से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस तरह 23 नवंबर को शाम छह बजे से 25 नवंबर को मतदान समाप्ति अवधि शाम छह बजे तक यह प्रभावी रहेगा। इस अवधि में कोई जनसभा या जुलूस आयोजित नहीं किया जा सकता। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भाजपा में माना जा रहा है। जानिए आज दिनभर का अपडेट-

गहलोत का पीएम मोदी पर निशाना

जयपुर में सीएम अशोक गहलोत ने महादेव ऐप और लाल डायरी को मुद्दा बनाए जाने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा, जिस तरह से ये लोग साजिशें करते हैं, हाल ही में महादेव ऐप का मामला सामने आया था और इन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को गिरफ्तार करने की साजिश रची थी। मुझे दुख है...ये लोग इसे मुद्दा बना रहे हैं। महादेव ऐप और लाल डायरी के बारे में योजना बनाकर बात की जा रही है, कोई उचित जांच नहीं है, कुछ भी ठोस नहीं है और पीएम इसके बारे में बोल रहे हैं। उन्होंने उन्हें (भूपेश बघेल) गिरफ्तार करने की साजिश रची थी। ईडी और आईटी ने राजस्थान में 50 बार छापे मारे, क्या कोई नेता या नौकरशाह पकड़ा गया?

शाह बोले, राजस्थान में बनेगी हमारी सरकार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, मैं पूरे विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की बन रही है क्योंकि जनता परिवर्तन के मूड में है और उसने हर क्षेत्र में विफल कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए अपना मन बना लिया है।

खरगे का केसीआर पर पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल की तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) द्वारा आलोचना किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बुधवार को पूछा कि जब मध्याह्न भोजन योजना और हरित क्रांति जैसी अग्रणी योजनाएं चलाई गईं तो राव कहां थे। खरगे ने नलगोंडा और आलमपुर में रैलियों को संबोधित करते हुए 'इंदिरम्मा राज्यम' को वापस लाने के कांग्रेस पार्टी के वादे पर राव की टिप्पणियों को लेकर उन पर करारा प्रहार किया।

'इंदिरम्मा राज्यम' तेलंगाना में इंदिरा गांधी के कल्याणकारी शासन को कहा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश की मुक्ति के अलावा हरित क्रांति, 20 सूत्री कार्यक्रम और ऐसे अन्य प्रमुख गरीब समर्थक कार्यक्रम इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान ही चलाए गए थे। उन्होंने कहा, ये केसीआर इंदिरा गांधी को भी गाली देते हैं। केसीआर ने इंदिरा गांधी के शासनकाल में गरीबी के बारे में पूछा। जब हरित क्रांति और मध्याह्न भोजन योजना लाई गई तब आप कहां थे और क्या कर रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited