Assembly Elections 2023: दांव पर दिग्गजों और माननीयों की साख, मध्य प्रदेश की 230 तो छत्तीसगढ़ 70 सीटों पर मतदान आज

Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर 2533 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। वहीं छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान

Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। शुक्रवार यानी 17 नवंबर को दोनों राज्यों में मतदान होना है। मध्य प्रदेश में जहां 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा तो वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में 70 सीटों पर वोटिंग होगी। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग की ओर से इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इसी के साथ दोनों राज्यों में प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो जाएगी। बता दें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

मध्य प्रदेश में 2533 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

चुनाव आयोग के मुताबिक, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर 2533 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इसमें 2280 पुरुष प्रत्याशी व 252 महिलाएं हैं। वहीं एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर का है। चुनाव आयोग ने राज्य में मतदान के लिए 64,626 मतदान केंद्र बनाए हैं, जहां 5,60,58,521 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मध्य प्रदेश: इन दिग्गजों के बीच मुकाबला

मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। हालांकि, बसपा-सपा और आम आदमी पार्टी की एंट्री ने चुनाव को और भी रोमांचक बना दिया है। मतदान में सभी की निगाहें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा सीट पर होंगी। कांग्रेस ने इस बार शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ टीवी धारावाहिक में हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रम मस्तल को मैदान में उतारा है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने 2019 में भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची से हवन करने वाले मिर्ची बाबा को मैदान में उतारा है। वहीं, भोपाल शहर के बाहरी इलाके में स्थित रायसेन जिले की एक और महत्वपूर्ण सीट भोजपुर 1982 से भाजपा के पास है। केवल 2003 में इसके विधायक सुरेंद्र पटवा कांग्रेस के राजेश पटेल से हार गए थे। भाजपा के दिग्गज नेता रहे सुरेंद्र पटवा के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा ने इस सीट से चार बार जीत हासिल की थी। इस सीट से सुरेंद्र पटवा एक बार फिर मैदान में हैं। होशंगाबाद सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प हो गया है क्योंकि दो भाई गिरिजाशंकर शर्मा (कांग्रेस) और सीताशरण शर्मा (भाजपा) एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। इस क्षेत्र में एक अन्य पारिवारिक लड़ाई में, मौजूदा भाजपा विधायक संजय शाह अपने भतीजे और कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत शाह के खिलाफ हरदा जिले की टिमरनी सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

End Of Feed