Vidhan Sabha Chunav Exit Poll 2023: कब और कहां देखें एग्जिट पोल

Vidhan Sabha Elections Exit Poll Results 2023: पांच राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के लिए मतदान आ खत्म हो रहा है। आज शाम एग्जिट पोल आएगा। जिससे नतीजे की स्थिति साफ हो जाएगी। यहां कहां देखें एक्जिट पोल।

exit poll, exit poll 2023, exit poll results, exit poll results 2023

यहां देखें 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल

Vidhan Sabha Elections Exit Poll Results 2023: देश भर की निगाहें एग्जिट पोल नतीजों 2023 पर टिकी हैं क्योंकि पांच राज्यों के इस चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा। इस साल होने वाले चुनावों में तेलंगाना आखिरी राज्य है। पांच राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के एग्जिट पोल के नतीजे तेलंगाना में मतदान के समापन के बाद घोषित किए जाएंगे। हालांकि चुनाव के फाइनल नतीजे की घोषणा 3 दिसंबर रविवार को होगा। इस दिन सभी पांचों राज्यों में वोटों की गिनती होगी।

एग्जिट पोल के नतीजे कब और कहां देखें?

एग्जिट पोल 2023 की घोषणा 30 नवंबर को शाम 6:30 बजे के बाद की जाएगी। गौरतलब है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 7 से 30 नवंबर की शाम 6 बजे तक पूरे होंगे। छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाकी सभी चार राज्यों में एक ही चरण में मतदान हुआ। आप 2023 में विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के नतीजे यहीं टाइम्स नाउ नवभारत न्यूज चैनल और टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम या https://www.timesnowhindi.com/ पर और चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट: https://eci.gov.in/ पर देख सकते हैं।

मीडिया संस्थान और विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल मतदाता सर्वे पर आधारित होते हैं। जिसका उद्देश्य विशेष क्षेत्रों में मतदान के रुझान के बारे में समझ हासिल करना है। ये सर्वे इस बात पर एक परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत करते हैं कि मतपत्र कैसे प्रस्तुत किए गए और संभावित विजेताओं की भविष्यवाणी करने में सहायता करते हैं। हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से अचूक नहीं होते हैं फिर भी वे चुनाव के विभिन्न पहलुओं का एक सामान्य अनुमान प्रस्तुत करते हैं।

भारत के चुनाव आयोग (ईसी) ने पहले 30 नवंबर तक पांच चुनावी राज्यों के लिए एग्जिट पोल परिणामों की घोषणा पर रोक लगा दी थी। निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने जा विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जारी करते समय कहा था कि सुबह 7 बजे से लेकर 30 नवंबर शाम 6.30 बजे तक 'एग्जिट पोल' करने, उसके प्रकाशन, प्रचार पर पाबंदी लगा दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited