...जब नेहरू ने नहीं किया था अटल बिहारी के खिलाफ प्रचार, फिर इस 'फिल्म एक्टर' ने बदल दी चुनावी हवा
Atal Bihari vajpayee Kissa Chunav Ka : 1962 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की बलरामपुर सीट (Balrampur Lok Sabha Election 1962) पर मुकाबला जनसंघ प्रत्याशी और कांग्रेस नेता सुभद्रा चौधरी के बीच था पर अटल जी यहां पर भारी पड़ रहे थे तो नेहरू ने नामचीन फिल्म स्टार बलराज साहनी (Film Actor Balraj Sawhney) को कांग्रेस पक्ष में जनसभा के लिए कहा जिससे वहां अटलजी को हार का सामना करना पड़ा।
1962 में हुए यूपी की बलरामपुर लोकसभा सीट का 'सियासी किस्सा'
- 1962 में बलरामपुर सीट पर अटल बिहारी वाजपेयी का कांग्रेस प्रत्याशी सुभद्रा जोशी से मुकाबला था
- फिल्म स्टार बलराज साहनी ने सुभद्रा जोशी के पक्ष में जनसभा की और ये बेहद सफल रही थी
- बलराज साहनी की इस चुनाव सीट पर एंट्री ने चुनावी हवा का रूख ही बदल दिया
Atal Bihari vajpayee Kissa Chunav Ka: लोकसभा चुनाव के बीच आज बात 1962 में हुए यूपी की बलरामपुर लोकसभा सीट (UP Balrampur Lok Sabha Election 1962) की जहां से जनसंघ प्रत्याशी के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव लड़ रहे थे और सामने थीं दो बार सांसद रह चुकीं कांग्रेस प्रत्याशी सुभद्रा जोशी, अटल बिहारी को लगा कि सुभद्रा जोशी उनके खिलाफ कमजोर प्रत्याशी हैं पर ऐसा ना हो सका और उस वक्त के नामचीन फिल्म स्टार बलराज साहनी (Film Actor Balraj Sawhney) जिनका सिक्का उन दिनों दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा था उनकी इस चुनाव सीट पर एंट्री ने चुनावी हवा का रूख ही बदल दिया।
बताते हैं बलरामपुर लोकसभा सीट पर जवाहर लाल नेहरू अटलजी के खिलाफ प्रचार नहीं करना चाहते थे क्या वजह थी ये तो साफ नहीं पर उसका भी समाधान निकाला गया फिल्म स्टार बलराज साहनी के रूप में उन्हें यहां पर सुभद्रा जोशी के पक्ष में माहौल बनाने का जिम्मा दिया गया।
सुभद्रा पहले करनाल और अंबाला से सांसद रह चुकी थीं और नेहरू के कहने पर बलरामपुर के चुनावी मैदान में उतरीं थी सामने थे अटल बिहारी वाजपेयी...
बलराज साहनी फिल्म 'दो बीघा जमीन' से बेहद मशहूर
उस वक्त बलराज साहनी फिल्म 'दो बीघा जमीन' से पूरे देश में मशहूर हो गए थे, बलराज साहनी ने इस फिल्म में उन्होंने शंभू का रोल निभाया था जो गरीबी से लड़ता दिखाया गया और ये कैरेक्टर लोगों के जेहन में बस गया , शायद यही वजह रही कि नेहरू ने सोचा कि बलराज साहनी से बलरामपुर में प्रचार कराया जाए तो हवा का रूख बदल सकता है और ऐसा हुआ भी...
फिल्म एक्टर बलराज साहनी की झलक पाने के लिए लोग बेताब हो उठे
फिर क्या था एक्टर बलराज साहनी की जनसभा का आयोजन किया गया और इसका प्रचार क्षेत्र में कर दिया गया कि आज बलराज साहनी की जनसभा है फिर क्या था तो उनकी सभा में भीड़ उमड़ने लगी, बताते हैं कि जब बलराज साहनी बलरामपुर की गलियों से गुजरे तो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हो उठे।
ये भी पढ़ें-जब जब्त हो गई थी अटल बिहारी वाजपेयी की जमानत, इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने दी थी पटखनी
बलराज साहनी का जादू लोगों के सिर ऐसा चढ़ा...
उस वक्त के जानकार बताते हैं कि एक्टर बलराज साहनी का जादू लोगों के सिर ऐसा चढ़ा कि उनकी जनसभा में तिल रखने तक की भी जगह नहीं थी ये जनसभा बेहद सफल रही और उसके बाद तो कांग्रेस प्रत्याशी सुभद्रा जोशी के पक्ष में ऐसा लोगों का प्यार उमड़ा कि अटल बिहारी वाजपेयी को हार का सामना करना पड़ा और सुभद्रा जोशी ने अटल को महज 2045 वोटों से हरा दिया और इस तरह अटल जी की लगभग जीती हुई सीट उनके हाथ से निकल गई थी।
फिर सुभद्रा जोशी और अटल के बीच हुआ आमना-सामना
खैर इसके बाद साल 1967 के लोकसभा चुनाव में बलरामपुर में फिर सुभद्रा जोशी और अटल के बीच आमना-सामना हुआ तब सुभद्रा जोशी को अटल जी ने करीब 32 हजार से अधिक वोटों से मात दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited