...जब नेहरू ने नहीं किया था अटल बिहारी के खिलाफ प्रचार, फिर इस 'फिल्म एक्टर' ने बदल दी चुनावी हवा

Atal Bihari vajpayee Kissa Chunav Ka : 1962 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की बलरामपुर सीट (Balrampur Lok Sabha Election 1962) पर मुकाबला जनसंघ प्रत्याशी और कांग्रेस नेता सुभद्रा चौधरी के बीच था पर अटल जी यहां पर भारी पड़ रहे थे तो नेहरू ने नामचीन फिल्म स्टार बलराज साहनी (Film Actor Balraj Sawhney) को कांग्रेस पक्ष में जनसभा के लिए कहा जिससे वहां अटलजी को हार का सामना करना पड़ा।

1962 में हुए यूपी की बलरामपुर लोकसभा सीट का 'सियासी किस्सा'

मुख्य बातें
  • 1962 में बलरामपुर सीट पर अटल बिहारी वाजपेयी का कांग्रेस प्रत्याशी सुभद्रा जोशी से मुकाबला था
  • फिल्म स्टार बलराज साहनी ने सुभद्रा जोशी के पक्ष में जनसभा की और ये बेहद सफल रही थी
  • बलराज साहनी की इस चुनाव सीट पर एंट्री ने चुनावी हवा का रूख ही बदल दिया

Atal Bihari vajpayee Kissa Chunav Ka: लोकसभा चुनाव के बीच आज बात 1962 में हुए यूपी की बलरामपुर लोकसभा सीट (UP Balrampur Lok Sabha Election 1962) की जहां से जनसंघ प्रत्याशी के तौर पर अटल बिहारी वाजपेयी चुनाव लड़ रहे थे और सामने थीं दो बार सांसद रह चुकीं कांग्रेस प्रत्याशी सुभद्रा जोशी, अटल ब‍िहारी को लगा कि सुभद्रा जोशी उनके खिलाफ कमजोर प्रत्याशी हैं पर ऐसा ना हो सका और उस वक्त के नामचीन फिल्म स्टार बलराज साहनी (Film Actor Balraj Sawhney) जिनका सिक्का उन दिनों दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा था उनकी इस चुनाव सीट पर एंट्री ने चुनावी हवा का रूख ही बदल दिया।

बताते हैं बलरामपुर लोकसभा सीट पर जवाहर लाल नेहरू अटलजी के खिलाफ प्रचार नहीं करना चाहते थे क्या वजह थी ये तो साफ नहीं पर उसका भी समाधान निकाला गया फिल्म स्टार बलराज साहनी के रूप में उन्हें यहां पर सुभद्रा जोशी के पक्ष में माहौल बनाने का जिम्मा दिया गया।

सुभद्रा पहले करनाल और अंबाला से सांसद रह चुकी थीं और नेहरू के कहने पर बलरामपुर के चुनावी मैदान में उतरीं थी सामने थे अटल बिहारी वाजपेयी...

End Of Feed