Ateli Haryana Chunav Result 2024: हरियाणा की एकलौती सीट, जहां जीत रही बसपा; भाजपा ने राव इंद्रजीत की बेटी पर लगाया था दांव
Ateli Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024, Ateli Election Results: हरियाणा की 90 सदस्यीय सीटों पर मतगणना जारी है। शह और मात के खेल में भाजपा एक बार फिर कांग्रेस पर हावी नजर आ रही है, लेकिन राज्य की एक सीट ऐसी भी है, जहां पर बसपा प्रमुख मायावती का हाथी तेजी से दौड़ रहा है।
अटेली विधानसभा सीट
Ateli Haryana Vidhan Sabha Chunav Parinam, Haryana Election Results 2024: हरियाणा में शह और मात का खेल जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए हो रही मतगणना में भाजपा 49 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस काफी पीछे नजर आ रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बाजी मार ली थी, लेकिन पल-पल बदल रहे आंकड़ों ने पूरी बाजी ही पलट दी और वापस शह-मात के खेल में भाजपा का पलड़ा भारी हो गया, लेकिन राज्य की एक सीट ऐसी भी है, जहां पर बसपा सुप्रीमो मायावती का हाथी खूब दौड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के हिसार डिवीजन की सभी सीटों का देखें हाल; जुलाना से विनेश आगे तो उचाना कलां से दुष्यंत पीछे
किस सीट पर गुल खिला रहा 'हाथी'
हरियाणा में मायावती की पार्टी बसपा ने इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और एक सीट पर 'बसपा का हाथी' तेजी के साथ दौड़ रहा है और अगर ऐसी लीड बरकरार रही तो 'अटेली का रण' बसपा जीत सकती है। बता दें कि हरियाणा की 90 में से 37 सीटों पर बसपा उम्मीदवारों ने अपना दमखम आजमाया था, लेकिन एकमात्र अटेली विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
क्या है अटेली विधानसभा का हाल?
अटेली विधानसभा से बसपा उम्मीदवार अत्तर लाल 4195 वोट से आगे चल रहे हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव दूसरे पायदान पर हैं। इनेलो के साथ हुए गठबंधन में अटेली सीट बसपा के खाते में आई थी और पार्टी ने अटेली ने अत्तर लाल को चुनावी मैदान में उतारा, जबकि भाजपा ने केंद्र सरकार में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव पर दांव लगाया। वहीं, कांग्रेस ने अनिता यादव को टिकट दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited