चुनाव आयोग से मिला नोटिस तो भड़कीं आतिशी, सरकार के सामने न झुकने की कर दी अपील

Atishi on Election Commission: आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा है कि निर्वाचन आयोग से गैर-पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्य करने और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सामने न झुकने की अपील है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग का कारण बताओ नोटिस उन्हें मिलने से पहले ही भाजपा ने मीडिया में लीक कर दिया।

आतिशी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना।

AAP Slams ECI: आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग का कारण बताओ नोटिस उन्हें मिलने से पहले ही भाजपा ने मीडिया में लीक कर दिया। इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि आप ने भाजपा के 'आपत्तिजनक' होर्डिंग और पोस्टर पर निर्वाचन आयोग को कई पत्र लिखे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग से गैर-पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्य करने और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सामने न झुकने की अपील है।

आयोग से नोटिस मिलने पर भड़क उठी मंत्री आतिशी

आतिशी ने कहा कि 'आज चुनाव आयोग ने मेरी एक प्रेस कांफ्रेंस पर मुझे नोटिस भेजा है, यह भाजपा की 4 अप्रैल की शिकायत पर आधारित है। 5 अप्रैल को 11 बजे चैनल्स पर खबर आ जाती है कि आतिशी को नोटिस भेजा गया है, लेकिन उसके आधे घंटे बाद मुझे मेल पर नोटिस आता है। यानी चुनाव आयोग पहले मीडिया में नोटिस प्लांट करता है, फिर नोटिस मुझे मिलता है। मेरा सवाल है कि क्या चुनाव आयोग भाजपा का अनुषांगिक संगठन बन गया है।

'चुनाव आयोग को लिखा, लेकिन हमें समय तक नहीं मिला'

उन्होंने आगे कहा कि जब एक राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक सीटिंग सीएम को गिरफ्तार करती है, एक प्रमुख विपक्षी दल का खाता सीज किया जाता है, जब लेफ्ट पार्टी को पुराने मामले में इनकम टैक्स का नोटिस आता है, तो क्या चुनाव आयोग उन्हें नोटिस भेजता है। चुनाव आयोग राज्यों के अधिकारी बदल देता है लेकिन जब विपक्षी दल उनसे मांग करते हैं कि चुनाव के दौरान इनकम टैक्स ED आदि की कार्रवाई बंद कराई जाए तो कोई कार्रवाई नहीं होती।

End Of Feed