औरंगजेब फैन क्लब...टाटा बाय-बाय खतम! MVA की हार पर BJP का करारा वार
महाराष्ट्र में जीत के बाद बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस और उसके गठबंधन को घेरते हुए कहा कि उनकी विचारधारा को जनता ने नकार दिया है और बीजेपी की विचारधारा को स्वीकार किया है।
बीजेपी का एमवीए पर करारा हमला
MVA Defeat in Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली महायुति की प्रचंड ने पार्टी का हौसला बढ़ा दिया। कांग्रेस और एमवीए की बड़ी हार को लेकर अब बीजेपी ने करारी चोट की है। महाराष्ट्र बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस और उसके गठबंधन को घेरते हुए कहा कि उनकी विचारधारा को जनता ने नकार दिया है और बीजेपी की विचारधारा को स्वीकार किया है।
बीजेपी ने इसे लेकर बेहद दिलचस्प ट्वीट किया है। एक्स पर पोस्ट की गई तस्वीर में एक तरफ औरंगजेब के साथ उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी नजर आ रहे हैं, तो दूसरी ओर शिवाजी महाराज के सामने देवेंद्र फडणवीस नमन करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने लिखा है - #AurangzebFanClub टाटा बाय बाय खतम! (बता दें कि टाटा बाय बाय खतम राहुल गांधी के एक पुराने भाषण का एक हिस्सा है जिसका सोशल मीडिया पर पैरोडी में खूब इस्तेमाल होता है।)
बुरी तरह हारी एमवीए
भाजपा-शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का महायुति गठबंधन महाराष्ट्र की 288 सीट में से 223 पर आगे है। यह सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में एक बड़ी लहर का संकेत है, जबकि कांग्रेस, राकांपा-शरदचंद्र पवार और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे का महा विकास आघाडी (MVA) गठबंधन मात्र 50 सीट पर आगे है। भाजपा 125 सीट पर आगे है। शिवसेना 56 और राकांपा 35 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस सिर्फ 21, शिवसेना (UBT) 17 और राकांपा (SP) 13 सीट पर आगे है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आगे हैं। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले साकोली निर्वाचन क्षेत्र से मामूली अंतर से आगे हैं और शिवसेना (UBT) नेता और मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से बढ़त बनाए हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Instagram पर 56 लाख, Facebook पर 41 लाख फॉलोअर, वोट मिले सिर्फ 146; इस Big Boss प्रतिद्वंद्वी का चुनाव में बुरा हाल
Bhosari Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र के भोसरी में खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी 53 हजार वोटों से आगे, 4 दौर की मतगणना बाकी
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी की 9 में से 7 सीटों पर खिला कमल, साइकिल दो सीटों पर सिमटी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु, चक्रव्यूह भेदना जानता हूं...' महाराष्ट्र चुनाव में BJP की जीत पर देवेंद्र फडणवीस का बयान
Wayanad Bypoll 2024 Election Result: थैंक्स वायनाड! प्रियंका गांधी ने मतदाताओं का जताया आभार, राहुल को कहा भाई तुम सबसे बहादुर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited