ADR Report: जिन 324 सांसदों को दोबारा से मिला है लोकसभा चुनाव का टिकट, उनकी संपत्ति में हुई है औसतन 43 प्रतिशत की वृद्धि

ADR Report: रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख दलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोबारा चुनाव लड़ रहे 183 सांसदों की औसत संपत्ति में 39.18 प्रतिशत (18.40 करोड़ रुपये से 25.61 करोड़ रुपये) की वृद्धि देखी गई।

दोबारा चुनाव लड़ रहे सांसदों की संपत्ति में कई प्रतिशत की वृद्धि (प्रतीकात्मक फोटो)

ADR Report: एडीआर की रिपोर्ट में दोबारा से चुनाव लड़ रहे सांसदों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि दोबारा चुनाव लड़ रहे 300 से ज्यादा सांसदों की संपत्ति में कई प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

कितनी बढ़ी सांसदों की संपत्ति

फिर से चुनावी मैदान में उतरे 324 सांसदों की संपत्ति में पिछले पांच वर्ष में औसतन 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में इन सांसदों की औसत संपत्ति लगभग 21.55 करोड़ रुपये थी, जबकि मौजूदा चुनावी चक्र में औसत संपत्ति मूल्य "महत्वपूर्ण" रूप से बढ़कर 30.88 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले पांच वर्षों में 9.33 करोड़ रुपये की वृद्धि को दर्शाता है।

End Of Feed