एक्सिस माई इंडिया Exit Poll : बहुमत के आंकड़े के करीब NC-कांग्रेस, जानें किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं

Axis My India Exit Poll Result, Jammu Kashmir And Haryan Vidhan Sabha Chunav Axis My India Exit Poll Resutls News Updates: हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों राज्यों की 90-90 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो चुका है और अब एग्जिट पोल की बारी है। एक्सिस माई इंडिया ने दोनों राज्यों के लिए अपने आंकड़े जारी कर दिए हैं।

एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल

Axis My India Exit Poll Result: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब एग्जिट पोल की बारी है। हालांकि, यह स्पष्ट कर दें कि यह एग्जिट पोल है, असली परिणाम के लिए आपको 8 अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ेगा। एक्सिस माई इंडिया ने दोनों राज्यों में एग्जिट पोल के सैंपल इकट्ठा किए हैं। हालांकि, एक्सिस माई इंडिया ने इस बार किसी भी टीवी चैनल के साथ मिलकर यह परिणाम जारी नहीं किए हैं, बल्कि YouTube पर परिणामों को रखा है।

एक्सिस माई इंडिया ने जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 11818 सैंपल लिए हैं। एग्जिट पोल के जो परिणाम रखे हैं उसमें मार्जिन ऑफ एरर +-3% है। हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए एक्सिस माई इंडिया ने कुल 13351 लोगों से उनकी राय ली। यहां भी मार्जिल ऑफ एरर +-3% है।

एक्सिस माई इंडिया के अनुसार जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में 45 फीसद पुरुषों ने भाजपा को वोट दिया है, जबकि 33 फीसद पुरुषों ने कांग्रेस और एनसी को, जबकि 24 फीसद पुरुषों ने अन्य को वोट किया। जम्मू क्षेत्र के शहरी इलाकों में 46 फीसद लोग भाजपा का समर्थन करते हैं, 36 फीसद कांग्रेस और एनसी जबकि 18 फीसद लोग अन्य का समर्थन करते दिख रहे हैं।

End Of Feed