आजमगढ़ में अपने ही जेठ के खिलाफ प्रचार करेगी मुलायम परिवार की छोटी बहू, निरहुआ के लिए इस दिन करेंगी रोडशो

Azamgarh Lok Sabha Election: मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव 23 मई को आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए रोड शो करेंगी। इस सीट से सपा की ओर से धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं, जो अर्पणा यादव के जेठ भी हैं। हालांकि, अर्पणा यादव ने इससे पहले कन्नौज से चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव और मैनपुरी से अपनी जेठानी डिंपल यादव के खिलाफ प्रचार नहीं किया था।

आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगी अपर्णा यादव

Azamgarh Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में है। 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें चरण के मतदान होंगे। इसके बाद 4 जून को नई सरकार सत्ता में आएगी। हालांकि, छठे चरण से पहले यह चुनाव काफी रोमांचक हो चुका है। खासकर आजमगढ़ लोकसभा सीट पर मुलायम परिवार की छोटी बहू अपने ही जेठ धर्मेंद्र यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी। जानकारी के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव 23 मई को आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए रोड शो करेंगी। इस सीट से सपा की ओर से धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं, जो अर्पणा यादव के जेठ भी हैं।
खास बात यह है कि अर्पणा यादव ने इससे पहले कन्नौज से चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव और मैनपुरी से अपनी जेठानी डिंपल यादव के खिलाफ प्रचार नहीं किया था। हालांकि अब वह दूसरे जेठ धर्मेंद्र यादव के खिलाफ प्रचार करेंगी। बता दें, पहले चर्चा थी कि बीजेपी अपर्णा यादव को डिंपल यादव के खिलाफ मैनपुर से चुनाव लड़ा सकती है, लेकिन बाद में खुद अपर्णा यादव ने सामने आकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया था, उन्होंने कहा था कि वो अपने परिवार का सम्मान करती हैं।

सपा ने झोंकी पूरी ताकत

आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव के खिलाफ धर्मेंद्र यादव मैदान में हैं। यहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत इस सीट पर झोंक दी है। मंगलवार को अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने आजमगढ़ में ताबड़तोड़ रैलियां की। इसके जवाब ने बीजेपी ने भी कमर कस ली है। बीते चार दिनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ के तीन दौरे कर चुके हैं। अब 23 मई को बीजेपी ने यहां दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में अपर्णा यादव को उतार दिया है।
End Of Feed