बलिया में बीजेपी के 'चंद्रशेखर' ने संभाला मोर्चा, कमल खिलाने को इस रणनीति पर कर रहे काम

Ballia Lok Sabha Election 2024: बलिया लोकसभा सीट पर तेलंगाना भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने डेरा डाल लिया है। वह लगातार चुनाव प्रबंधन का काम देख रहे हैं और बूथ समितियों, चुनाव संचालन समितियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

बलिया में एक जून को होगा मतदान।

Ballia Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा। सातवें चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है उनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब की तेरह-तेरह सीटें, पश्चिम बंगाल की नौ सीटें, बिहार की आठ सीटें, ओडिशा की छह सीटें, हिमाचल प्रदेश की चार सीटें, झारखंड की तीन सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं। आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की कई हाईप्रोफाइल सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में देश-दुनिया की निगाहें लगी हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से हैट ट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरे हैं।

13 सीटों में से 2019 में भाजपा के पास नौ, बसपा व अपना दल के पास दो-दो सीटें थीं। इस बार एनडीए गठबंधन में भाजपा 10, अपना दल दो व सुभासपा एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा आखिरी चरण की सभी 13 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहती है और इसके लिए एक एक सीट पर मजबूत किलेबंदी की है। भाजपा केंद्रीय संगठन की नजर हर सीट पर है और यही वजह है कि इनका जिम्मा ऐसे नेताओं को दिया है जिन्हें किंग मेकर कहा जाता है।

बलिया और चंद्रशेखर का रिश्ता

बलिया और चंद्रशेखर का नाता बहुत पुराना है। यह लोकसभा अपने राजनीतिक इतिहास और जेपी आंदोलन में पूर्व पीएम चंद्रशेखर की भागीदारी के लिए प्रसिद्ध है। इस सीट से 8 बार पूर्व पीएम चंद्रशेखर सांसद बने और उसके बाद 2009 में उनके बेटे नीरज शेखर समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद बने। 2019 में नीरज शेखर भाजपा में शामिल हुए और इस बार भाजपा ने सिटिंग सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने इस सीट पर जीत की खास रणनीति बनाई है।

End Of Feed