बेंगलुरू साउथ सीट पर दो युवाओं की टक्कर, BJP के फायरब्रांड नेता तेजस्वी सूर्या का मुकाबला कांग्रेस की सौम्या रेड्डी से

2019 में भाजपा के छह बार के सांसद अनंत कुमार के 2018 में कैंसर के कारण निधन के बाद भाजपा ने तेजस्वी सूर्या को इस सीट के लिए चुना था। तेजस्वी ने पार्टी को निराश नहीं किया।

बेंगलुरु साउथ सीट पर दिलचस्प मुकाबला

मुख्य बातें
  • बेंगलुरू साउथ सीट पर इस बार जबरदस्त टक्कर है। तेजस्वी सूर्या के सामने सौम्या रेड्डी की चुनौती है। 2019 में तेजस्वी ने हासिल की थी रिकॉर्ड जीत।
  • 2019 में भगवा पार्टी के छह बार के सांसद अनंत कुमार के 2018 में कैंसर के कारण निधन के बाद भाजपा ने तेजस्वी सूर्या को इस सीट के लिए चुना था।
  • अनंत कुमार के निधन के बाद तेजस्वी सूर्या ने 2019 में इस सीट से 7.39 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की और 62.20 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था।
Lok Sabha election 2024: कर्नाटक की प्रतिष्ठित बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट उन निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। यह सीट खास तौर पर चर्चा में है। यहां मुकाबला दो युवा चेहरों का है जो राज्य में बेहद लोकप्रिय हैं। बेंगलुरु साउथ में बीजेपी के फायरब्रांड नेता तेजस्वी सूर्या का मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की सौम्या रेड्डी से होगा। आरएसएस के स्वयंसेवक और कानून डिग्रीधारी तेजस्वी सूर्या 2019 से बेंगलुरु दक्षिण के सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अब वह इस निर्वाचन क्षेत्र से अपने दूसरे कार्यकाल के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। कर्नाटक की कुल 28 सीटों में से 14 सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण में मतदान होगा।

अनंत कुमार के निधन के बाद सूर्या को मिला मौका

2019 में भगवा पार्टी के छह बार के सांसद अनंत कुमार के 2018 में कैंसर के कारण निधन के बाद भाजपा ने तेजस्वी सूर्या को इस सीट के लिए चुना। कांग्रेस के दिग्गज नेता बीके हरिप्रसाद को हराने के बाद सूर्या लोकसभा में सबसे कम उम्र के भाजपा सांसद बन गए। सूर्या ने बीके हरिप्रसाद को 3.3 लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से हराकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

कांग्रेस ने खेला सौम्या रेड्डी पर दांव

वहीं, कर्नाटक के मुजराई और परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी जयनगर से पूर्व विधायक हैं। सौम्या रेड्डी जयनगर से महज 16 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गई थीं। बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में ब्राह्मण आबादी है और इसका प्रतिनिधित्व ज्यादातर समुदाय के सदस्यों ने किया है।
End Of Feed