Barabanki Lok Sabha Parinam: बाराबंकी से कांग्रेस के तनुज पूनिया ने मारी बाजी, BJP की राजरानी रावत को 2 लाख से हराया
Barabanki Lok Sabha Chunav 2024 Parinam: बाराबंकी सीट पर वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है। इस सीट पर कांग्रेस के तनुज पुनिया ने भाजपा की राज रानी रावत को 215704 वोटों से हरा दिया है।
बाराबंकी लोकसभा सीट रिजल्ट की ताजा अपडेट
Barabanki Lok Sabha Chunav 2024 Parinam: बाराबंकी लोकसभा सीट पर मतों की गिनती खत्म हो चुकी है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग हुई थी। जिसके बाद 4 जून को हुए मतगणना में कांग्रेस पार्टी को संजीवनी मिली है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पूनिया ने बीजेपी प्रत्याशी राज रानी रावत को 215704 वोटों से हरा दिया है। तनुज पूनिया को कुल 719927 वोट और राज रानी रावत को 504223 वोट मिले। वहीं, बसपा के शिव कुमार दोहरे 39177 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे।
बाराबंकी सीट से पिछले चुनाव में बीजेपी के उपेंद्र सिंह रावत को जीत मिली थी। इस बार बीजेपी ने यहां से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। बीजेपी ने राज रानी रावत को इस सीट से टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने तनुज पुनिया को उम्मीदवार बनाया है। आज पता चलेगा कि बाराबंकी सीट से बीजेपी जीत की हैट्रिक लगा पाएगी या फिर कांग्रेस अपने पंजे की छाप छोड़ेगी। आइए जानते हैं कि मतगणना में बाराबंकी लोकसभा सीट के ताजा अपडेट क्या हैं-
बाराबंकी सीट पर कौन हैं उम्मीदवार
- राज रानी रावत - बीजेपी
- तनुज पुनिया - कांग्रेस
- शिव कुमार दोहरे - बसपा
- प्रेमचंद्र हरिजन -SARPSP
- आशा देवी - SWAVP
- महेंद्र कुमार रावत - AWSP
- संतोष रावत - DBAD
- राम गुलाम राजदान - PASIP
- मिथलेश कुमारी - निर्दलीय
- ओमकार - निर्दलीय
- रामलखन पासी - निर्दलीय
- बाबूराम - निर्दलीय
- देवतादीन गौतम - निर्दलीय
लोकसभा चुनाव 2019 का रिजल्ट
पिछले लोकसभा चुनाव में बाराबंकी संसदीय सीट से भाजपा से उपेंद्र सिंह रावत उम्मीदवार थे। वहीं सपा ने राम सागर रावत को टिकट दिया था। उपेंद्र सिंह रावत इस चुनाव में 5 लाख, 35 हजार, 917 वोट मिले थे, जबकि राम सागर रावत के खाते में 4 लाख, 25 हजार, 777 वोट आए। भाजपा के उपेंद्र सिंह रावत ने 1 लाख, 10 हजरा, 140 मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की।
लोकसभा चुनाव 2014 का रिजल्ट
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर थी। जिसमें बाराबंकी से बीजेपी को जीत मिली थी। भाजपा ने यहां से प्रियंका सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया था। जिन्हें 4 लाख, 54 हजार, 214 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के पीएम पुनिया को 2 लाख, 42 हजार, 336 वोट मिले। बसपा के कमला प्रसाद रावत को 1 लाख, 67 हजार, 150 वोट हासिल हुए थे। सपा ने इस सीट से राजरानी रावत को खड़ा किया था, जिन्हें 1 लाख, 59 हजार, 284 वोट मिले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited