बारामती लोकसभा सीट : ननद-भाभी की दिलचस्प लड़ाई, अजीत की पत्नी सुनेत्रा तो शरद पवार की बेटी सुप्रिया आमने-सामने

Sunetra Pawar vs Supriya Sule in Baramati: महाराष्ट्र की बारामती सीट खासी चर्चा में है वजह है आमने सामने ननद और भाभी हैं, जी हां शरद पवार की बेटी सुप्रिया तो अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा की टक्कर यहां पर है।

महाराष्ट्र में काफी दिलचस्प मुकाबला बारामती में माना जा रहा है

Battle for Baramati Lok Sabha Seat: इस लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में काफी दिलचस्प मुकाबला बारामती में माना जा रहा है जहां पवार बनाम पवार की टक्कर है, जी हां शरद पवार यानी चाचा और भतीजे अजीत पवार इस बार आमने सामने हैं, इस सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर आमने सामने हैं।
यानी इस बार के लोकसभा चुनाव में ननद और भाभी के बीच जंग देखने को मिल रही है एक ही परिवार के दो सदस्य इस सीट से चुनावी मैदान में हैं। एक शरद पवार की बेटी हैं, तो दूसरी उनकी बहू हैं, गौर हो कि दोफाड़ हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों मुखिया शरद पवार और भतीजे अजीत पवार की पार्टियों का भविष्य भी इस सीट का नतीजा निर्धारित करेगा।

बारामती में भाभी बनाम ननद की जंग है दिलचस्प

महाराष्ट्र की बारामती सीट का इतिहास की बात करें तो कुल 20 बार हुए लोकसभा चुनाव में अब तक भाजपा को एक बार भी इस सीट से जीत नसीब नहीं हुई है गौर हो कि इस सीट पर पवार परिवार का लंबे वक्त से कब्जा है इस दफा यहां इस बार भाभी बनाम ननद की जंग हो रही है।सुनेत्रा पवार बरामती से पहली बार चुनाव लड़ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर रही हैं।
End Of Feed