Baramati Lok Sabha : शरद पवार के कब्जे से बाहर नहीं गई 'बारामती सीट' पर इस दफा मामला 'टेढ़ा'

Baramati Lok Sabha Seat: महाराष्ट्र की बारामती सीट पर शरद परिवार की लंबे समय से बादशाहत रही है, पर अबकी बार भतीजे अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा उनकी बेटी सुप्रिया सुले को टक्कर दे रही हैं।

बारामती लोकसभा सीट पर सबसे अधिक बार सांसद बनने का रिकॉर्ड शरद पवार के नाम पर दर्ज

Baramati Seat Sunetra Pawar vs Supriya Sule: इस लोकसभा चुनाव में कुछ सीटों की ज्यादा चर्चा है उसमें से एक है महाराष्ट्र की बारामती सीट, जिसपर शरद पवार का लंबे समय से दबदबा रहा है पर इस बार मामला थोड़ा उलट है जी हां वजह है आमने सामने ननद और भाभी हैं, शरद पवार की बेटी सुप्रिया तो अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के बीच मुकाबला है, बारामती सीट पर चुनावी लड़ाई एनसीपी की सुनेत्रा पवार और शरद गुट की सुप्रिया सुले के बीच है।
बारामती लोकसभा सीट पर सबसे अधिक बार सांसद बनने का रिकॉर्ड शरद पवार के नाम पर दर्ज है, वो छह बार इस सीट से सांसद चुने जा चुके हैं। उनकी बेटी सुप्रिया सुले इस सीट से लगातार तीन बार से सांसद चुनी जा रही हैं। वहीं इस सीट पर वर्ष 1991 में उनके भतीजे अजित पवार ने चुनाव जीता था हालांकि उन्होंने इसके बाद इस्तीफा दे दिया था और उपचुनाव में शरद पवार सांसद चुने गए थे।

1967 में पहली बार शरद पवार ने बारामती से महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव जीता था

गौर हो कि साल 1967 में पहली बार शरद पवार ने बारामती से महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव जीता था, इसके बाद जीत का सिलसिला जारी है, इसके बाद साल 2009 से उनकी बेटी सुप्रिया सुले इस क्षेत्र का नेतृत्व कर रही रही हैं वहीं साल 2014 और 2019 के चुनाव में सुप्रिया ने यहां से जीत दर्ज की थी पर इस बार चुनौती परिवार से ही मिल रही है।
End Of Feed