Barhi Election Result 2024 Live: झारखंड में बरही विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Jharkhand Barhi Chunav result eci.gov.in Jharkhand 2024 की हर अपडेट्स

ECI.gov.in Results 2024, Barhi Vidhan Sabha Chunav Live: बरही सीट झारखंड की 81 सीटों में से एक है। यह सीट उत्तर छोटा नागपुर में आती है। इस सीट का निर्वाचन क्षेत्र कोड 27021 है। इस सीट पर कई पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट के चुनाव नतीजे पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। बरही सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े हर लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे।

Barhi Vidhan Sabha Chunav Live Updates: झारखंड की बरही सीट पर इस बार भी चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प और कांटे की है। चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपना जोर लगाया है। मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनावी वादे और क्षेत्र में विकास करने का दावा किया गया है।

Candidate NamePartyVote ShareStatus
Hemant SorenJMM0.00LEADS
Sita MurmuBJP0.00TRAILS
Kalpana Murmu SorenJMM0.00LEADS
Champai SorenBJP0.00LEADS
Mahua MajiJMM0.00TRAILS

चुनाव-प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला। इस बार इस सीट पर मनोज कुमार यादव (BJP), बद्री यादव (IND), डॉ बालेश्वर राम (IND), मो सेराज (IND), अर्जुन प्रसाद केशरी (IND), केदार प्रसाद यादव (IND), दिलीप कुमार चंद्रवंशी (IND), विरजू पासवान (IND), रामाशीष सिंह (IND), अरुण साहू (CONG), संतोष रविदास (BSP), उमाशंकर अकेला (SP), महेश ठाकुर (NCP), कृष्ण कुमार यादव (JKLKM), शिव कुमार राम (PPI(D)), अविनाश कुमार (IND), पुरूषोत्तम कुमार पांडे (IND) चुनावी ताल ठोक रहे हैं।

चुनाव प्रचार में सभी ने लगाया जोर: Barhi Election Result 2024

राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया तो वहीं महागठबंधन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य बड़े नेताओं ने प्रचार का मोर्चा संभाला। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गठबंधनों ने अपना पूरा-दम खम लगाया।

End Of Feed