Basirhat Seat: संदेशखाली के चलते सुर्खियों में आई बशीरहाट लोकसभा सीट पर हैं सबकी निगाहें, कुछ ऐसा रहा है इतिहास

Basirhat Lok Sabha Seat: बशीरहाट सीट का इस लोकसभा चुनाव में खासा जिक्र हो रहा है, वजह है संदेशखाली जहां पर काफी बवाल हुआ था जिसने देश भर का ध्यान इस ओर खींचा, जानिए इस लोकसभा सीट का लेखा-जोखा...

बशीरहाट लोकसभा सीट का खासा जिक्र हो रहा है

Basirhat Lok Sabha Seat: इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट पर सबकी निगाहें हैं वजह है संदेशखाली (Sandeshkhali) जो इसी लोकसभा का हिस्सा है जहां पर हाल ही में काफी बवाल हुआ था और महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही हैं थीं संदेशखाली कांड को लेकर भाजपा ममता सरकार पर हमलावर है।

संदेशखाली बवाल की असल वजह है टीएमसी नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh), शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर गरीबों की जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, संदेशखाली कांड पर बवाल इतना अधिक बढ़ गया कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की पुरजोर मांग की जा रही थी।

End Of Feed