Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में काउंटिंग से पहले कांग्रेस ने सभी 230 उम्मीदवारों को बुलाया भोपाल, दी ट्रेनिंग

Madhya Pradesh Election: हाल ही में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होने में केवल छह दिन बचे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवारों और मतगणना एजेंटों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया।

mp congress

मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की मीटिंग

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग हो चुकी है। अब काउंटिंग का इंतजार किया जा रहा है। काउंटिंग से पहले ही कांग्रेस उसके लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहा है। मतगणना के दिन कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बकायदा उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके लिए रविवार को भोपाल में एक मीटिंग भी हुई है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में बंपर मतदान से गदगद BJP, क्या दोहरा पाएगी 2013 वाला प्रदर्शन?, समझें बीते 20 साल का गणित

सिखाई गईं बारीकियां

हाल ही में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होने में केवल छह दिन बचे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवारों और मतगणना एजेंटों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इस दौरान मतगणना की बारीकियां से उम्मीदवार और अभिकर्ताओं को अनुभवी नेताओं ने अवगत कराया। प्रशिक्षण देने वाले नेताओं ने हर राउंड पर पूरी सक्रियता, शासकीय कर्मचारियों द्वारा चुनाव ड्यूटी के दौरान पोस्टल वोट के माध्यम के किए गए मतदान की गणना और मतगणना के दौरान आने वाली परेशानियों का सक्रियता, विधिक समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर 230 प्रत्याशियों एवं उनके मतगणना अभिकर्ताओं के साथ चर्चा की।

दो सत्र में बैठक

बैठक दो सत्र में हुई। प्रथम सत्र में रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल संभाग और दूसरे सत्र में इंदौर उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के प्रत्याशियों की बैठक संपन्न हुई। प्रशिक्षण के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैठक में उपस्थित कांग्रेस प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं से लाइव चर्चा करते हुए कहा कि मतगणना का कार्य बिना किसी भय और दबाव के साथ करें। कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्ता ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश की नई तस्वीर बनेगी। युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा, महिलाओं को सम्मान मिलेगा, किसानों का उत्थान होगा और नई पीढ़ी का भविष्य उज्ज्जवल होगा।

सतर्क रहने की अपील

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं बूथ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेन्द्र जोशी ने प्रत्याशियों को सुझाव सांझा करते हुए कहा कि मतगणना के दिन काउंटिग एजेंट पूरी सतर्कता बरतें, समय के पूर्व काउंटिग के लिए अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएं और मतगणना शुरू होने के पूर्व पूरे संयम और सक्रियता से अपने कार्य को अंजाम दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited