इंडिया गठबंधन की मीटिंग से पहले कांग्रेस ने पंजाब को लेकर कर दिया साफ, सभी 13 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने प्रदेश इकाई को राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भले ही झटका लगा है, लेकिन उसके तेवर अभी भी सख्त ही हैं। कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की मीटिंग से पहले ही पंजाब को लेकर स्पष्ट संदेश दे दिया है। कांग्रेस ने राज्य के नेताओं से पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा है। पंजाब में फिलहाल आप की सरकार है और आप इंडिया गठबंधन में भी शामिल है। इंडिया गठबंधन की मीटिंग 19 दिसंबर को होगी, जिसमें आप के भी शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Who is Bhajan Lal Sharma: कौन हैं राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, जानिए उनके बारे में सबकुछ
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का दावा
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने प्रदेश इकाई को राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी अन्य दल के साथ गठजोड़ कर 2024 का चुनाव लड़ने का पार्टी आलाकमान की ओर से कोई संकेत नहीं मिला है।
आप के साथ गठबंधन पर क्या बोले
पंजाब में आप के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अबतक पार्टी आलाकमान से संकेत है कि आप सभी 13 सीट से लड़ने की तैयारी कीजिए। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जातीय समीकरण और सभी जातियों के प्रतिनिधित्व पर गौर करते हुए उन लोगों के बारे में ब्योरा देने को कहा है जो चुनाव लड़ सकते हैं।
सिद्धू मूसेवाला के पिता लड़ेंगे चुनाव?
वडिंग ने भी कहा कि यदि दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता अगले साल चुनाव लड़ने की रूचि दिखाते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करेगी। ब वडिंग से पूछा गया कि क्या मूसेवाला के पिता बाल्कौर सिंह ने अगले साल आम चुनाव लड़ने की कोई इच्छा प्रकट की है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई इच्छा नहीं प्रकट की है। उन्होंने कहा- "यदि वह इच्छा प्रकट करते हैं या वह ऐसा चाहते हैं तो तब बाल्कौर सिंह का बहुत -बहुत स्वागत होगा। हम बाल्कौर सिंह जी से पूछेंगे। यदि परिवार (चुनाव लड़ना) चाहता है तो यह परिवार का निर्णय होगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
महाराष्ट्र चुनाव ‘अजब', परिणाम आने पर ही स्पष्ट होगा कि कौन गुट किसका समर्थन कर रहा है: फडणवीस
दूसरे चरण में झारखंड का सबसे अमीर उम्मीदवार बीजेपी-कांग्रेस या जेएमएम से नहीं, सपा से है; संपत्ति है 400 करोड़
'घुसपैठिये हों या नहीं, सभी को 450 रुपये में देंगे LPG...', कांग्रेस नेता मीर के इस बयान से उपजा विवाद
महाराष्ट्र चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, 'संभाजी महाराज के हत्यारे में मसीहा देखने वालों को...'-Video
'रील बनाने में व्यस्त...' कन्हैया कुमार ने फडणवीस की पत्नी पर टिप्पणी कर खड़ा किया विवाद!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited