इंडिया गठबंधन की मीटिंग से पहले कांग्रेस ने पंजाब को लेकर कर दिया साफ, सभी 13 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने प्रदेश इकाई को राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा है।

rahul gandhi india alliance

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भले ही झटका लगा है, लेकिन उसके तेवर अभी भी सख्त ही हैं। कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की मीटिंग से पहले ही पंजाब को लेकर स्पष्ट संदेश दे दिया है। कांग्रेस ने राज्य के नेताओं से पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा है। पंजाब में फिलहाल आप की सरकार है और आप इंडिया गठबंधन में भी शामिल है। इंडिया गठबंधन की मीटिंग 19 दिसंबर को होगी, जिसमें आप के भी शामिल होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Who is Bhajan Lal Sharma: कौन हैं राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, जानिए उनके बारे में सबकुछ

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का दावा

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने प्रदेश इकाई को राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी अन्य दल के साथ गठजोड़ कर 2024 का चुनाव लड़ने का पार्टी आलाकमान की ओर से कोई संकेत नहीं मिला है।

आप के साथ गठबंधन पर क्या बोले

पंजाब में आप के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अबतक पार्टी आलाकमान से संकेत है कि आप सभी 13 सीट से लड़ने की तैयारी कीजिए। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जातीय समीकरण और सभी जातियों के प्रतिनिधित्व पर गौर करते हुए उन लोगों के बारे में ब्योरा देने को कहा है जो चुनाव लड़ सकते हैं।

सिद्धू मूसेवाला के पिता लड़ेंगे चुनाव?

वडिंग ने भी कहा कि यदि दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता अगले साल चुनाव लड़ने की रूचि दिखाते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करेगी। ब वडिंग से पूछा गया कि क्या मूसेवाला के पिता बाल्कौर सिंह ने अगले साल आम चुनाव लड़ने की कोई इच्छा प्रकट की है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई इच्छा नहीं प्रकट की है। उन्होंने कहा- "यदि वह इच्छा प्रकट करते हैं या वह ऐसा चाहते हैं तो तब बाल्कौर सिंह का बहुत -बहुत स्वागत होगा। हम बाल्कौर सिंह जी से पूछेंगे। यदि परिवार (चुनाव लड़ना) चाहता है तो यह परिवार का निर्णय होगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited