Bhawanathpur Election Result 2024 Live: झारखंड में भवनाथपुर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Jharkhand Bhawanathpur Chunav result eci.gov.in Jharkhand 2024 की हर अपडेट्स

ECI.gov.in Results 2024, Bhawanathpur Vidhan Sabha Chunav Live: भवनाथपुर सीट झारखंड की 81 सीटों में से एक है। यह सीट पलामू में आती है। इस सीट का निर्वाचन क्षेत्र कोड 27081 है। इस सीट पर कई पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट के चुनाव नतीजे पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। भवनाथपुर सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े हर लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे।

Bhawanathpur Vidhan Sabha Chunav Live Updates: झारखंड की भवनाथपुर सीट पर इस बार भी चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प और कांटे की है। चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपना जोर लगाया है। मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनावी वादे और क्षेत्र में विकास करने का दावा किया गया है।

चुनाव-प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला। इस बार इस सीट पर भानु प्रताप शाही (BJP), अजय कुमार सिंह (SUCI), देवेन्द्र कुमार प्रजापति (IND), बरुणबिहारी (IND), यूसुफ अंसारी (IND), राजेश बैठा (IND), राहुल प्रसाद गुप्ता (IND), रामनरेश यादव (IND), बिशेश्वर मेहता (IND), पंकज कुमार (BSP), उमेन्द्र कुमार यादव (SP), अनंत प्रताप देव (JMM), रौशन कुमार (ASPKR), आदित्य कुमार गुप्ता (AIFB), घन श्याम पाठक (CPI), जयराम पासवान (LOKHAP), नंदलाल राम (PPI(D)) चुनावी ताल ठोक रहे हैं।

चुनाव प्रचार में सभी ने लगाया जोर: Bhawanathpur Election Result 2024

राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया तो वहीं महागठबंधन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य बड़े नेताओं ने प्रचार का मोर्चा संभाला। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गठबंधनों ने अपना पूरा-दम खम लगाया।

End Of Feed