Pawan Singh Interview: काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह क्यों नहीं लड़ रहे आसनसोल से, जानें उनकी ही जुबानी

Bhojpuri Actor Pawan Singh Interview: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय लड़ने की तैयारी में जुटे भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह को लेकर कड़ा रुख दिखाना शुरू कर दिया है।

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह क्यों नहीं लड़ रहे आसनसोल से, जानें उनकी ही जुबानी

मुख्य बातें
  • कारकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान को लेकर बीजेपी उनसे खासी नाराज है
  • पवन सिंह ने ना अभी तक बीजेपी से इस्तीफा दिया है और ना ही बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाला है
  • काराकाट सीट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ने वाले हैं

Bhojpuri Actor Pawan Singh Interview: बिहार की काराकाट सीट (Karakat Lok Sabha) पर हंगामा मचा हुआ है वजह है भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह (pawan singh) जिन्होंने वहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है जिसे लेकर बीजेपी उनसे खासी नाराज है और उनपर एक्शन लेने तक की बात सामने आ रही है वहीं इस सब घटनाक्रम के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) ने 'टाइम्स नाउ नवभारत चैनल' से खास बातचीत की।

पवन सिंह ने चैनल के साथ बातचीत में आसनसोल सीट से चुनाव न लड़ने की वजह बताई पवन सिंह ने बयान देते हुए कहा कि मेरे गानों को मुद्दा बनाया जा रहा था, देखिए और क्या-क्या कहा भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने...

ना अभी तक बीजेपी से इस्तीफा दिया है और ना ही बीजेपी ने निकाला है

गौर हो कि पवन सिंह ने ना अभी तक बीजेपी से इस्तीफा दिया है और ना ही बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाला है वहीं काराकाट लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ने वाले हैं, बिहार में एनडीए ने कुशवाहा की पार्टी को यही एक सीट दी है ध्यान रहे उपेंद्र कुशवाहा पहले इस सीट से एनडीए के सांसद और मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

End Of Feed