'कब ले जिताई जनता मोदी जी के नाम पर...' पवन सिंह ने काराकाट में सेट किया टारगेट, 9 मई को नामांकन दाखिल करेगा भोजपुरी का पॉवर स्टार
Pawan Singh Nomination News: पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, और वह 9 मई को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज भी कसा है। उन्होंने कहा, 'ध्यान न देवे विकास के काम काम पर, कब ले जिताई जनता मोदी जी के नाम पर'।
पवन सिंह
Pawan Singh Nomination News: लोकसभा चुनाव में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने अपना टारगेट सेट का लिया है। पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, और वह 9 मई को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे। पवन सिंह के मैदान में उतरने से बीजेपी नेताओं की टेंशन बढ़ गई। दरअसल, भोजपुरी के पॉवर स्टार काराकाट सीट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। ऐसे में बीजेपी खेमे की ओर से उन्हें मनाने की कोशिश तेज हो गई हैं।
नामांकन के ऐलान के बाद पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज भी कसा है। उन्होंने कहा, 'ध्यान न देवे विकास के काम काम पर, कब ले जिताई जनता मोदी जी के नाम पर'। इसके साथ ही पवन सिंह ने चुनाव में पीछे हटने से भी इंकार कर दिया है।
मां का आशीर्वाद लेकर निकला हूंइससे पहले पवन सिंह ने कहा था कि मैं मां का आशीर्वाद लेकर काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए निकला हूं। नौ तारीख को नामांकन करूंगा। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बयानों पर उन्होंने कहा कि पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है। जनता से बड़ी कोई हस्ती नहीं है। पवन सिंह ने कहा, मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में काराकाट लोकसभा सीट के लिए पर्चा दाखिल करूंगा। जनता के भरपूर स्नेह और समर्थन से हमारे हौंसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में फिल्म इंडस्ट्रीज के माध्यम से रोजगार मिलेगा। शिक्षा विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
जनसंपर्क अभियान का जारी किया शेड्यूललोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही पवन सिंह ने अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी किया है। आज से पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के संजौली मंडल से अभियान की शुरुआत करेंगे। सुबह साढ़े सात बजे से 8 बजे तक वह सुसाड़ी में होंगे, इसके बाद 8 बजे से 11 बजे तक उदयपुर पंचायत क्षेत्र के गांवों में वे लोगों से मिलेंगे और वोट की अपील करेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे अमैठी पंचायत क्षेत्र के गांव पखनहिया, मथुरापुर, बसौरा, मसोना और अमैठी में पवन सिंह का जनसंपर्क अभियान चलेगा। 3 बजे चांदी पंचायत क्षेत्र, शाम 5 बजे करमैनि पंचायत क्षेत्र व रात 8 बजे से 9.45 बजे तक संझौली पंचायत में जनसंपर्क करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited