'अंजोरिया रात में रात भर गेहूं कटले बानी', काराकाट में लोगों के पैर छूकर अपनी उम्मीदवारी मजबूत कर रहे पवन सिंह

Pawan Singh : अरई गांव में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे पवन सिंह का ग्रामीणों ने पूरे जोश के साथ 'पावर स्टार' का स्वागत किया। यहां पवन सिंह बड़े-बुजुर्गों को आशीर्वाद लिया और चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा। उन्होंने भोजपुरी में कहा, 'बेटा बन के रहब..अइसहीं रहब।'

काराकाट से चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी गायक पवन सिंह।

Pawan Singh : बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता एवं गायक पवन सिंह इन दिनों इस निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मिल रहे हैं। भोजपुरी गायक ने कहा है कि वह नौ मई को काराकाट सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। काराकाट के अरई गांव में उन्होंने लोगों से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांग। भोजपुरी स्टार ने कहा कि वह कोई सुपरस्टार नहीं बल्कि भोजपुरिया समाज के बेटे हैं। वह चुनाव अगर जीत भी जाते हैं तो वह यहां का बेटा बनकर रहेंगे।

चुनाव से पीछे हटने का कोई सवाल नहीं-पवन सिंह

दरअसल, मीडिया ऐसी रिपोर्टें आई हैं कि पवन सिंह चुनाव लड़ने से पीछे हट सकते हैं। ऐसी अटकलें भाजपा सांसद एवं भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के उस बयान के बाद आया कि वह पवन सिंह को चुनाव न लड़ने के लिए समझाएंगे लेकिन पवन सिंह ने साफ कर दिया है कि वह अपनी मां का आशीर्वाद लेकर चुनाव लड़ने का मन बनाया है, अब पीछे लौटने का सवाल नहीं है। अपने रोड शो के दौरान पवन ने कहा कि वह काराकाट में किसी को चुनौती देने नहीं आए हैं। वह अपनी मेहनत से चुनाव में जीत दर्ज करेंगे।
यह भी पढ़ें-संदेशखाली में सीबीआई का एक्शन, हथियार बरामद
End Of Feed