Hamirpur, Bhoranj, Barsar, Nadaun Election Results: भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बरसर, नादौन सीट पर काउंटिंग जारी

Hamirpur, Bhoranj, Barsar, Sujanpur, Nadaun Election Results 2022 : हमीरपुर जिले में कुल पांच विधानसभा सीटें भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बरसर, नादौन हैं। 2022 में इन सीटों पर नतीजे किसके पक्ष में आएंगे इस पर हर किसी की नजर है।

हमीरपुर विधानसभा की पांच सीटों पर नजर

Hamirpur, Bhoranj, Barsar, Sujanpur, Nadaun Election Results 2022 : हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था। उनमें से हमीरपुर जिला भी एक है, हमीरपुर की पांच विधानसभा सीटों भोरंज, हमीरपुर, बरसर, सुजानपुर, नादौन के चुनावी नतीजों पर हर पल की जानकारी देंगे।

कांग्रेस उम्मीदवार

विधानसभा

बीजेपी उम्मीदवार

आप उम्मीदवार

कौन आगे

हमीरपुरनरेंद्र ठाकुरपुष्पेंद्र वर्मासुशील कुमार सरोचभोरंजअनिल धीमानसुरेश कुमाररजनी कौशलसुजानपुररंजीत सिंह राणाराजेंद्र सिंहअनिल राणानादौनविजय कुमारसुखविंदर सिंहशंकर ठुकरालबरसरमाया शर्माइंदर दत्त लखनपालगुलशन2017 में बीजेपी हमीरपुर जिले में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था।

PM मोदी ने 30 रैलियां कीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में लगभग 30 रैलियों और रोड शो को संबोधित करते हुए भाजपा के चुनाव अभियान का नेतृत्व किया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह लगभग दो महीने से राज्य में थे और भाजपा के लिए अभियान व चुनावी रणनीति का सूक्ष्म प्रबंधन कर रहे थे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, हिमंत विश्व शर्मा और प्रमोद सावंत सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित किया।

भाजपा के लगभग सभी केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य में प्रचार किया।

End Of Feed