टूट गई JJP! एक के बाद 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा, दुष्यंत चौटाला के सामने चुनाव से पहले बड़ी चुनौती

Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा में एक अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी, इसके नतीजे चार अक्टूबर को आएंगे। हरियाणा में पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था।

हरियाणा जेजेपी में टूट

मुख्य बातें
  • हरियाणा में समय से पहले चुनाव
  • चुनाव से पहले टूट रही बीजेपी
  • कई विधायकों ने दिया इस्तीफा
हरियाणा कुछ महीने पहले तक सत्ता में रही जेजेपी को झटके पर झटका लग रहा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav) का जब से ऐलान हुआ है तब से जजपा टूट रही है। एक के बाद एक चार विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं, जिसमें कई दिग्गज नाम शामिल हैं। इस्तीफा देने वालों की ताजा सूचि में ईश्वर सिंह का नाम शामिल है, जो गुहला आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

पहले ही दे चुके हैं तीन इस्तीफा

इससे पहले टोहाना सीट से विधायक और पार्टी के दिग्गज नेता देवेंद्र बबली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। देवेंद्र बबली जननायक जनता पार्टी के तीसरे विधायक हैं, जिन्होंने चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी से इस्तीफा दिया है। इससे पहले अनूप धानक और रामकरण काला पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। लगातार एक के बाद एक इस्तीफे से पार्टी में खलबली मच गई है।
End Of Feed