टूट गई JJP! एक के बाद 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा, दुष्यंत चौटाला के सामने चुनाव से पहले बड़ी चुनौती
Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा में एक अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी, इसके नतीजे चार अक्टूबर को आएंगे। हरियाणा में पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था।
हरियाणा जेजेपी में टूट
- हरियाणा में समय से पहले चुनाव
- चुनाव से पहले टूट रही बीजेपी
- कई विधायकों ने दिया इस्तीफा
हरियाणा कुछ महीने पहले तक सत्ता में रही जेजेपी को झटके पर झटका लग रहा है। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav) का जब से ऐलान हुआ है तब से जजपा टूट रही है। एक के बाद एक चार विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं, जिसमें कई दिग्गज नाम शामिल हैं। इस्तीफा देने वालों की ताजा सूचि में ईश्वर सिंह का नाम शामिल है, जो गुहला आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: किसमें कितना दम? जानिए सभी दलों की ताकत, कमजोरियां और चुनौतियां
पहले ही दे चुके हैं तीन इस्तीफा
इससे पहले टोहाना सीट से विधायक और पार्टी के दिग्गज नेता देवेंद्र बबली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। देवेंद्र बबली जननायक जनता पार्टी के तीसरे विधायक हैं, जिन्होंने चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी से इस्तीफा दिया है। इससे पहले अनूप धानक और रामकरण काला पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। लगातार एक के बाद एक इस्तीफे से पार्टी में खलबली मच गई है।
पहले से भी बागी थे तीन
मिली जानकारी के अनुसार इन चारों के बीजेपी या कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो एक दो नेता बीजेपी के संपर्क में भी हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी ने पहले दो अन्य विधायकों - रामनिवास सुरजाखेड़ा और जोगी राम सिहाग - को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अयोग्य ठहराने की मांग की थी। उन्होंने लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में प्रचार किया था। नारनौंद से एक अन्य विधायक रामकुमार गौरम कुछ समय से पार्टी के विरोधी थे।
कब होगा हरियाणा में विधानसभा चुनाव
जेजेपी नेताओं का इस्तीफा ऐसे समय में हो रहा है जब विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा, चुनाव आयोग ने कल घोषणा की। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited