कांग्रेस को महाराष्ट्र में बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता रवि राजा ने मल्लिकार्जुन खरगे को दिया अपना इस्तीफा; BJP में हुए शामिल
बीएमसी में पूर्व विपक्षी नेता रवि राजा (बीएमसी का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है) अब भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
कांग्रेस के दिग्गज नेता रवि राजा ने थामा बीजेपी का हाथ
कांग्रेस नेता और मुंबई नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रवि राजा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वे आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भाजपा में हुए। बता दें, रवि राजा बीएमसी (BMC) में विपक्ष का बड़ा चेहरा थे। उनके शामिल होने से राज्य चुनावों और बाद में बीएमसी चुनावों में भी भाजपा को काफी फायदा होने की उम्मीद है।
भाजपा में शामिल हुए रवि राजा
जानकारी के अनुसार, रवि राजा विधासभा चुनाव के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया, जिससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया। रवि राजा ने सायन कोलीवाड़ा से टिकट मांगा था, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट से सायन कोलीवाड़ा को चुनावी मैदान उतार दिया। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज रवि राजा ने अब बीजेपी का दामन थामा। वे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।
बता दें कि महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। इस बार महाराष्ट्र में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि महायुति और महा विकास अघाडी़ के तीन-तीन दल आमने-सामने हैं। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि आपके गारंटी कार्ड हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि में विफल हो गए हैं। इस बार आपका कोई भी गारंटी गार्ड सफल नहीं होगा। हम नवाब मलिक को सरकार में कैसे शामिल कर सकते हैं। हम उनकी उम्मीदवारी का प्रचार या वकालत नहीं कर रहे हैं। हम उन्हें शामिल नहीं करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited