Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल

कांग्रेस के दिग्गज नेता और विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव की विजयपुर में हुई जनसभा में रावत ने बीजेपी की सदस्यता ली।

Ram niwas joins bjp

रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल

Ramniwas Rawat Joined BJP: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को आज फिर एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हो गए। रावत ने सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के दिग्गज नेता और विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव की विजयपुर में हुई सभा में रावत ने बीजेपी की सदस्यता ली।

कांग्रेस को ग्वालियर-चंबल इलाके में बड़ा झटकामध्य प्रदेश में कांग्रेस को ग्वालियर-चंबल इलाके में बड़ा झटका लगा है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और मुरैना महापौर शारदा सोलंकी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। रावत कांग्रेस में ओबीसी का बड़ा चेहरा रहे हैं। मुरैना संसदीय क्षेत्र के श्योपुर में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के प्रदेश संयोजक नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक रावत और मुरैना महापौर शारदा सोलंकी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

रावत ओबीसी का बड़ा चेहरा इस मौके पर रामनिवास रावत ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां जो कहा जाता है, वह पूरा नहीं होता। उन्होंने कांग्रेस में रहकर विधानसभा में भाजपा की सरकार को घेरने का पूरा काम किया। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति-नीति से प्रभावित होकर ही भाजपा में शामिल हुए हैं। राम मंदिर के निमंत्रण को कांग्रेस पार्टी की ओर से ठुकराए जाने को लेकर भी उन्होंने बड़ा हमला बोला। राजनीतिक तौर पर रामनिवास रावत के दल-बदल को काफी अहम माना जा रहा है। रावत ओबीसी का बड़ा चेहरा हैं और उनका मुरैना के साथ आसपास की लोकसभा सीटों पर भी अच्छा प्रभाव माना जाता है।

विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक

रामनिवास रावत विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। प्रदेश की राजनीति में दबदबा रखने वाले रामनिवास रावत ओबीसी वर्ग का बड़ा चेहरा हैं। वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि उनकी नाराजगी का मुख्य कारण कांग्रेस आलाकमान द्वारा लगातार अनदेखी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जाना है।

कांग्रेस को लगातार दूसरा झटका

बताया जा रहा है कि रावत मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट देने से नाराज थे। कहा जा रहा है कि रामनिवास रावत मुरैना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उनकी जगह सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट दे दिया। इससे रावत की नाराजगी बढ़ गई और उन्होंने पार्टी को अलविदा कहने का मन बना लिया। पार्टी को ये लगातार दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले सोमवार को पार्टी के इंदौर से प्रत्याशी बनाए गए अक्षय कांति बम पार्टी से इस्तीफा देकर अचानक बीजेपी में शामिल हो गए। नामांकन से पहले ही अक्षय ने कांग्रेस को छोड़ दिया और बीजेपी की नाव में सवार हो गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited