Bihar: लालू यादव के वोटवैंक में बड़े सेंध लगाने की तैयारी में BJP, यादव समाज के 21 हजार लोगों को पार्टी में कराएगी शामिल

भाजपा के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने सोमवार को बताया कि इस मिलन समारोह में 21 से 22 हजार से ज्यादा यदुवंशियों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा।

lalu yadav vote bank

लालू यादव के वोट बैंक में बीजेपी लगाएगी सेंध (फोटो- laluprasadrjd)

बिहार में भाजपा की नजर यादव मतदाताओं पर है। भाजपा राजद के वोट बैंक मुस्लिम-यादव समीकरण में सेंध लगाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा गोवर्धन पूजा पर 14 नवंबर को पटना में मिलन समारोह आयोजित कर रही है, जिसमें दावा किया गया है कि यदुवंशी समाज के 21 हजार लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: नीतीश पर भारी लालू की जाति, टॉप 10 से भूमिहार बाहर; जानिए ब्राह्मण-राजपूत का हाल

भाजपा बना रही सूची

भाजपा के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने सोमवार को बताया कि इस मिलन समारोह में 21 से 22 हजार से ज्यादा यदुवंशियों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा। फिलहाल 21 से 22 हजार यदुवंशियों की सदस्यता ग्रहण करने की सूची तैयार हो चुकी है, हालांकि इसकी संख्या बढ़ भी सकती है।

क्या बोली भाजपा

नवल किशोर यादव ने कहा कि आज यदुवंशी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने भविष्य को सुरक्षित पाते हैं। विरोधी दल जिस तरह इन दिनों सनातन समाज पर प्रहार कर रहे हैं आज यादव जाति के लोग ऐसे दलों से खफा हैं। आज यादव जाति में 70 प्रतिशत से अधिक लोग मांस, मछली नहीं खाते हैं और तुलसी माला लेकर चलते हैं। उनके विषय में इससे ज्यादा सनातन और धार्मिक होने का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है।

भाजपा की रणनीति

यादव ने कहा कि सनातन के जरिए हिंदुओं को मजबूत और सशक्त करने के लिए यादव आगे बढ़ चुके हैं। जिस प्रकार भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पहाड़ को हाथों में उठाया था, आज यदुवंशी अपनी हथेली पर भाजपा को उठाने को लेकर तैयार हैं। भाजपा कभी जातियों को लेकर ब्रांडिंग नहीं की है। यदुवंशियों का साथ भाजपा को हर चुनाव में मिला है। यादवों में कंस भी थे और भगवान कृष्ण भी थे। आज के कृष्ण का साथ प्रधानमंत्री मोदी के साथ है।

IANS से इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited