Bihar By Election: बीजेपी ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें सूची
Bihar By Election: बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चार में से दो सीटों पर बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारेगी।
बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा की
Bihar By Election: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को बिहार के रामगढ़ सीट से और विशाल प्रशांत को तरारी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया। सिंह ने 2015 में इसी सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद 2020 के चुनाव में वह राजद के सुधाकर सिंह से हार गए थे। बक्सर से सुधाकर के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं। प्रशांत कुछ महीने पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें तरारी से नये चेहरे के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके पिता सुनील कुमार पांडे कई बार कर चुके हैं। भाकपा (माले) के सुदामा प्रसाद के आरा से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण तरारी में उपचुनाव हो रहा है।
ये भी पढ़ें: झारखंड के लिए आ गई बीजेपी की पहली लिस्ट, धनवार से बाबूलाल मरांडी और जामताड़ा से सीता सोरेन को टिकट
13 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें, बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन के लिए परचे भरे जायेंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उसके बाद 30 अक्टूबर तक नाम वापसी प्रक्रिया होगी। 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। बता दें, वहीं राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने और जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने शनिवार को बिहार में आगामी उपचुनावों के लिए बेलागंज और इमामगंज निर्वाचन क्षेत्रों से खिलाफत हुसैन और जितेंद्र पासवान को मैदान में उतारा। बिहार में उपचुनाव रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज में होंगे। उपचुनाव 15 राज्यों - असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में फैले हुए हैं। इससे पहले 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभाओं और केरल की वायनाडसोम सीट सहित 48 विधानसभा सीटों की घोषणा की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited