किसी के बाप का नौकर नहीं हैं- टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में तेजस्वी यादव पर भड़के अनंत सिंह, ललन सिंह को लेकर कर दिया बड़ा दावा

Anant Singh Exclusive: पेरोल पर बाहर निकले अनंत सिंह ने हर मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने लालू यादव से लेकर तेजस्वी यादव के साथ तल्खी की वजह भी गिनाए। नीतीश कुमार के साथ फिर से दोस्ती के संकेत भी दिए।

Anant Singh Exclusive: बिहार में छोटे सरकार के नाम से मशहूर बाहुबली नेता अनंत सिंह इस समय पेरोल पर जेल से बाहर हैं। इस दौरान वो अपने क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं। इसी बीच अनंत सिंह ने टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। इस दौरान अनंत सिंह, राजद नेता तेजस्वी यादव पर भड़के दिखे। अनंत सिंह ने कहा कि वो किसी के बाप का नौकर नहीं हैं।

लाल यादव और तेजस्वी यादव पर बरसे अनंत सिंह

पेरोल पर बाहर निकले अनंत सिंह ने हर मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने लालू यादव से लेकर तेजस्वी यादव के साथ तल्खी की वजह भी गिनाए। नीतीश कुमार के साथ फिर से दोस्ती के संकेत भी दिए। अनंत सिंह ने लालू के साथ रिश्ते पर कहा- "RJD से तो हम पहले ही चल चुके थे। लालू यादव मिल गया था कांग्रेस के समय में, टिकट के समय में। तो हमसे आरजू विनती करके गछवा लिया कि इस बार हमारे साथ। तो मैंने कहा ठीक है... लेकिन जब हम फंसे तो एक बार भी कुछ नहीं बोला। तो हम कोर्ट से खबर कर दिए कि तुम्हारा हम विरोध करेंगे। तेजस्वी सभा करने से पहले कहां थे? जब गठबंधन हुआ तो कहां रह रहे थे..विदेश में, जनता से उसकी कहीं भेंट नहीं, किसी का फोन नहीं उठाता था, मेरी पत्नी जीती तो अब जाकर 15 दिन पहले आवास मिला है, अपने जीतने वाले विधायक को एक आवास दिला दें, इतनी छुट्टी भी तेजस्वी को नहीं थी। तो हम किसी के बाप का नौकर नहीं हैं।

End Of Feed