फिर फिसली नीतीश कुमार की जुबान, अब कर दी पीएम मोदी को 'मुख्यमंत्री' बनाने की अपील

Nitish Kumar: पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में भाजपा नेता व एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में एन जनसभा का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर भाषण दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भाषण के बीच लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 400 से अधिक सीटों के साथ मुख्यमंत्री बनाने की बात कही।

बिहार सीएम नीतीश कुमार

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चुनावी भाषणों में लगातार स्लिप ऑफ टंग के शिकार हो रहे हैं। आए दिन उनकी जुबान फिसल जा रही है। रविवार को एक बार फिर एक सभा में नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी को मुख्यमंत्री बनाने की कामना कर दी। ऐसा पहली बार नहीं है जब लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार की जुबान फिसली हो, इससे पहले वे एनडीए की देशभर में 4000 सीट आने का भी दावा कर चुके हैं, जिसको लेकर उनकी काफी किरकिरी हुई थी।

बता दें, रविवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में भाजपा नेता व एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में एन जनसभा का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर भाषण दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भाषण के बीच लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 400 से अधिक सीटों के साथ मुख्यमंत्री बनाने की बात कही। सीएम नीतीश के ऐसा कहने पर एक बार लोग चौंक गए। वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने सीएम को इस बारे में याद दिलाया, तो उन्होंने सुधार किया और कहा कि पीएम मोदी तो एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ही।

400 नहीं 4000 सीट आने का कर चुके हैं दावा

गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश कुमार की जुबान कई बार फिसल चुकी है। इसके पहले 19 मई को वैशाली में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थन में भाषण देते हुए कहा था कि हम चाहते हैं बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए को जीत हासिल हो और देश भर में हमारा गठबंधन चार हजार सीटों पर जीत हासिल करे। सात अप्रैल को नवादा लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान भी नीतीश ने अपने भाषण में एनडीए के चार हजार से ज्यादा सांसदों के जीतने की बात कही थी। बार-बार जुबान फिसलने से सीएम नीतीश की खूब किरकिरी भी होती रही है।

End Of Feed