लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने दाखिल किया नामांकन, सारण सीट से लड़ रही हैं लोकसभा चुनाव

Bihar Lok Sabha Election: बिहार की सारण लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर लालू-राबड़ी के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्य के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और बहन मीसा भारती तथा अन्य पार्टी नेता मौजूद थे।

रोहिणी आचार्य ने सारण सीट से दाखिल किया नामांकन।

Loksabha Election 2024: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोमवार को बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के समय आचार्य के साथ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रसाद के बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्य के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और बहन मीसा भारती तथा अन्य पार्टी नेता मौजूद थे।

रोहिणी आचार्य ने सारण सीट से दाखिल किया नामांकन

अपने पिता को किडनी दान करने वाली और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली रोहिणी आचार्य पिछले कई दिन से सारण संसदीय क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं। इससे पहले दिन में, पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए, तेजस्वी यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी बड़ी बहन (आचार्य) को सारण निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से पूरा समर्थन मिलेगा।

सारण सीट पर 5वें चरण में 20 मई को होगा मतदान

लालू प्रसाद ने चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने पर 2013 में अयोग्य ठहराए जाने तक इस सीट का कई बार प्रतिनिधित्व किया था। सारण में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। तेजस्वी यादव ने दावा किया, 'सारण के साथ, महागठबंधन बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भाजपा नेताओं को पता है कि वे बिहार की सभी 40 सीटें हारने वाले हैं।'

End Of Feed