Exit Poll 2024 Result Live: बिहार में RJD दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, जानें किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान
2024 एग्जिट पोल लाइव, Lok Sabha Chunav 2024 Exit Poll Results: बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां 39 सीटें NDA की झोली में आई थीं। इस बार चुनाव परिणाम कैसे आ सकते हैं, इसकी एक बानगी आप एग्जिट पोल में देख सकते हैं।
बिहार की 40 सीटों का एग्जिट पोल
2024 एग्जिट पोल लाइव, Bihar Lok Sabha Chuanv 2024 Exit Poll Result Updates in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 आज सम्पन्न हो गए। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। बिहार में 19 अप्रैल 2024 को हुए पहले चरण से लेकर आज यानी शनिवार 1 जून 2024 को सातवें चरण तक हर चरण में मतदान हुआ। चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब हर किसी को 4 जून 2024 का इंतजार है, जब लोकसभा चुनाव नतीजे 2024 (Loksabha Election Result 2024) घोषित किए जाएंगे। बिहार की 40 सीटों पर 4 जून को क्या परिणाम आ सकते हैं, उसकी रूप रेखा आज एग्जिट पोल (Exit Polls) में सामने आ रही है। बिहार में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं और किस पार्टी को झटका लगने की संभावना है, यहां पढ़ें एग्जिट पोल (Bihar Loksabha Election Exit Poll 2024) का रिजल्ट -
एग्जिग पोल के अनुसार किसे कितनी सीटेंTimesnow नवभारत-ETG के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में सत्तारूढ़ NDA गठबंधन को 40 में से 30-32 सीटें मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल के अनुसार विपक्षी गठबंधन को 7-9 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य 0-1 सीट जीत सकते हैं। अगर इसे पार्टी के अनुसार देखें तो भाजपा को 15-16, नीतीश कुमार की जेडीयू को 10-11 सीटें, लालू यादव की RJD को 4-5 सीटें, कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल सकती हैं और LJP को 6 सीटें मिल सकती हैं।
Timesnow नवभारत-ETG के एग्जिट पोल में बताया गया है कि बिहार में NDA गठबंधन को 25 फीसद वोट मिल सकते हैं और RJD को 23 फीसद वोट मिलने का अनुमान है। जेडीयू को कुल 18 फीसद, कांग्रेस को 13 फीसद और LJP को 6 फीसद वोट शेयर मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें - Times Now Navbharat ETG Exit Poll 2024 Result Live: पढ़ें पूरे देश के एग्जिट पोल का हाल
बिहार में किस चरण में कितनी सीटों के लिए हुआ मतदानबिहार में हर चरण में मतदान हुआ। करीब ढाई महीने तक चुनाव प्रचार और डेढ़ महीने तक मतदान आज अंतिम चरण की वोटिंग के साथ समाप्त हुआ। चलिए जानते हैं किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान हुआ -- पहला चरण - 19 अप्रैल को हुए पहले चरण में 4 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में औरंगाबाद (Aurangabad), गया (Gaya), नवादा (Nawada) और जमुई (Jamui) में वोटिंग हुई।
- दूसरा चरण - 26 अप्रैल को दूसरे चरण में पांच सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में किशनगंज (Kishanganj), कटिहार (Katihar), पूर्णिया (Purnia), भागलपुर (Bhagalpur) और बांका (Banka) में मतदान हुआ।
- तीसरा चरण - 7 मई को तीसरे चरण में 5 सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस चरण में झंझारपुर (Jhanjharpur), सुपौल (Supaul), अररिया (Araria), मधेपुरा (Madhepura) और खगड़ियां (Khagaria) में मतदान हुआ।
- चौथा चरण - 13 मई को हुए इस चरण में भी 5 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में दरभंगा (Darbhanga), उजियारपुर (Ujiarpur), समस्तीपुर (Samastipur), बेगुसराय (Begusarai) और मुंगेर (Munger) में वोटिंग हुई।
- पांचवां चरण - 20 मई को हुए पांचवे चरण में भी 5 सीटों के लिए वोट डाले गए। इस चरण में सीतामढ़ी (Sitamarhi), मधुबनी (Madhubani), मुजफ्फरनगर (Muzaffarpur), सारण (Saran) और हाजीपुर (Hajipur) में मतदान हुआ।
- छठा चरण - 25 मई को हुए इस चरण में कुल 8 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में वाल्मीकि नगर (Valmiki Nagar), पश्चिम चंपारण (Paschim Champaran), पूर्वी चंपारण (Purvi Champaran), शिवहर (Sheohar), वैशाली (Vaishali), गोपालगंज (Gopalganj), सिवान (Siwan) और महाराजगंज (Maharajganj) में वोटिंग हुई।
- सातवां चरण - आज यानी 1 जून को हुए सातवें चरण में भी 8 सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस चरण में नालंदा (Nalanda), पटना साहिब (Patna Sahib), पाटलीपुत्र (Pataliputra), आरा (Arrah), बक्सर (Buxar), सासाराम (Sasaram), कराकट (Karakat) और जहानाबाद (Jahanabad) में अभी कुछ देर पहले वोटिंग समाप्त हुई है।
2019 बिहार लोकसभा चुनाव का हाल
साल 2019 के लोकसभा चुनाव मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए और विपक्ष महागठबंधन के बीच था। उस समय राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से NDA की झोली में 39 सीटें आईं थीं, जिसमें से 17 भाजपा, 16 जेडीयू और 4 पर लोक जनशक्ति पार्टी जीती थी। जबकि महागठबंधन में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली। RJD, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सहित सभी पार्टियां शून्य पर रहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited