VIDEO: बिहार में रैली के दौरान अचानक धंसने लगा मंच, गिरते-गिरते बचे राहुल, मीसा ने दिया सहारा

मीसा भारती मंच पर राहुल गांधी को उनकी सीट की ओर ले जा रही थीं, तभी अस्थायी मंच का एक हिस्सा झुक जाने के कारण राहुल गिरते-गिरते बचे।

मंच धंसने लगा, बचे राहुल

Rahul Gandhi in Bihar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सोमवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब बिहार में उनकी एक चुनावी रैली के लिए बनाए गए मंच का एक हिस्सा झुक गया और धंसते-धंसते बचा। राहुल गांधी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार मीसा भारती के लिए प्रचार करने राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके पालीगंज आए थे।

अचानक धंसने लगा मंच

मीसा भारती मंच पर राहुल गांधी को उनकी सीट की ओर ले जा रही थीं, तभी अस्थायी मंच का एक हिस्सा झुक जाने के कारण राहुल को संतुलन बनाने की कोशिश करते हुए देखा गया। वह गिरते-गिरते बचे। तभी मीसा भारती ने तुरंत राहुल गांधी का हाथ पकड़ लिया, जिससे उन्हें अपना संतुलन बनाने में मदद मिली और उन्होंने मदद के लिए दौड़े सुरक्षाकर्मियों से मुस्कराते हुए कहा कि राहुल ठीक हैं। इसके बाद दोनों मंच से दूसरी तरफ चले गए।

End Of Feed