Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में नीतीश का जलवा कायम, 12 सीटों पर दर्ज की निर्णायक जीत

Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव-2024 के सभी 40 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और जेडीयू उम्मीदवारों ने 12 सीटों पर निर्णायक जीत हसिल की है।

जानें बिहार में कितनी सीटों पर JDU ने हासिल की जीत

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव-2024 के सभी 40 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं और जेडीयू उम्मीदवारों ने 12 सीटों पर निर्णायक जीत हासिल की है। जेडीयू के इस प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार बिहार में एक बार फिर बड़ी ताकत के रूप में उभरे हैं और इस बार केंद्र में सरकार बनाने में उनकी अहम भूमिका हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में बीजेपी से कम सीटों पर चुनाव लड़कर भी रुझानों में जेडीयू के ज्यादातर उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। इस लोकसभा चुनाव में बिहार की 16 सीटों पर नीतीश की पार्टी ने चुनाव लड़ा था जिसमें 12 सीटों पर जेडीयू जीत हासिल कर चुकी है। आइए इन 12 सीटों के पर डालते हैं एक नजर...

क्रमांकसीटें(बिहार) नाम परिणाम
1. वाल्मीकि नगरसुनील कुमार जीते
2. शिवहरलवली आनंदजीती
3. सीतामढ़ीदेवेश चंद्र ठाकुरजीते
4. झंझारपुर रामप्रीत मंडल जीते
5.सुपौलदिलेश्वर कामैतजीते
6.मधेपुरादिनेश चंद्र यादव जीते
7.गोपालगंजडॉ. आलोक कुमार सुमन जीते
8.सीवानविजयलक्ष्मी देवीजीती
9.भागलपुरअजय कुमार मंडलजीते
10.बांकागिरिधारी यादवजीते
11. मुंगेरराजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंहजीते
12.नालंदाकौशलेंद्र कुमार जीते
End Of Feed