Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase Wise Voting Date: बिहार में कुल सात चरणों में होगा मतदान, देखें किस सीट पर कब होगी वोटिंग

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase Wise Voting Date: बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा।

bihar lok sabha election

बिहार में कितने चरणों में होगा चुनाव

Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase Wise Voting Date: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है। बिहार में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहां बिहार लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

पहला चरण 19 अप्रैल को किन सीटों पर मतदान

  1. औरंगाबाद (Aurangabad Lok Sabha Chunav Date)
  2. गया (एससी) (Gaya Lok Sabha Chunav Date)
  3. नवादा (Nawada Lok Sabha Chunav Date)
  4. जमुई (एससी) (Jamui Lok Sabha Chunav Date)

दूसरा चरण 26 अप्रैल 2024 को किन सीटों पर मतदान

  1. किशनगंज (Kishanganj Lok Sabha Chunav Date)
  2. कटिहार (Katihar Lok Sabha Chunav Date)
  3. पूर्णिया (Purnia Lok Sabha Chunav Date)
  4. भागलपुर (Bhagalpur Lok Sabha Chunav Date)
  5. बांका (Banka Lok Sabha Chunav Date)

तीसरा चरण 7 मई 2024 को किन सीटों पर मतदान

  1. झंझारपुर (Jhanjharpur Lok Sabha Chunav Date)
  2. सुपौल (Supaul Lok Sabha Chunav Date)
  3. अररिया (Araria Lok Sabha Chunav Date)
  4. मधेपुरा (Madhepura Lok Sabha Chunav Date)
  5. खगड़िया (KhagariaLok Sabha Chunav Date)

चौथा चरण 13 मई 2024 को किन सीटों पर मतदान

  1. उजियारपुर (Ujiarpur Lok Sabha Chunav Date)
  2. समस्तीपुर (एससी) (Samastipur Lok Sabha Chunav Date)
  3. बेगूसराय (Begusarai Lok Sabha Chunav Date)
  4. दरभंगा (Darbhanga Lok Sabha Chunav Date)
  5. मुंगेर (Munger Lok Sabha Chunav Date)

पांचवां चरण 20 मई 2024 को किन सीटों पर मतदान

  1. सीतामढ़ी (Sitamarhi Lok Sabha Chunav Date)
  2. मधुबनी (Madhubani Lok Sabha Chunav Date)
  3. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Lok Sabha Chunav Date)
  4. सारण (Saran Lok Sabha Chunav Date)
  5. हाजीपुर (एससी) (Hajipur Lok Sabha Chunav Date)

छठा चरण 25 मई 2024 को किन सीटों पर मतदान

  1. वाल्मिकीनगर (Valmikinagar Lok Sabha Chunav Date)
  2. पश्चिम चंपारण (West Champaran Lok Sabha Chunav Date)
  3. पूर्वी चंपारण (East Champaran Lok Sabha Chunav Date)
  4. शिवहर (Shivhar Lok Sabha Chunav Date)
  5. वैशाली (Vaishali Lok Sabha Chunav Date)
  6. गोपालगंज (एससी) (Gopalganj Lok Sabha Chunav Date)
  7. सिवान (Siwan Lok Sabha Chunav Date)
  8. महाराजगंज (Maharajganj Lok Sabha Chunav Date)

सातवां चरण 1 जून 2024 को किन सीटों पर मतदान

  1. नालन्दा (Nalanda Lok Sabha Chunav Date)
  2. पटना साहिब (Patna Sahib Lok Sabha Chunav Date)
  3. पाटलिपुत्र (Patna Lok Sabha Chunav Date)
  4. आरा (Aarah Lok Sabha Chunav Date)
  5. बक्सर (buxar Lok Sabha Chunav Date)
  6. सासाराम (एससी) (Sasaram Lok Sabha Chunav Date)
  7. काराकाट (KarakatLok Sabha Chunav Date)
  8. जहानाबाद (Jehanabad Lok Sabha Chunav Date)

बिहार में कितने वोटर

चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 96.8 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार वोट करेंगे। बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 7.64 करोड़ है। इनमें 4 करोड़ पुरुष, 3.64 करोड़ महिलाएं और 2,290 थर्ड जेंडर हैं। 6 लाख 30 हजार मतदाता दिव्यांग हैं। 14 लाख 50 हजार सीनियर सिटीजन हैं, जिसमें से 21,680 मतदाता सौ या उससे अधिक आयु के हैं। 1 लाख 68 हजार सर्विस वोटर हैं। उम्र के हिसाब से देखें तो राज्य में 9.26 लाख मतदाता पहली बार मतदान के लिए तैयार हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। प्रदेश में 1.06 करोड़ मतदाताओं की उम्र 20 से 29 साल है। बिहार में कई क्षेत्रों में लिंगानुपात बढ़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited