Bihar Lok Sabha Chunav Exit Poll Time: बिहार लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल की तारीख? कहां और कब देख सकेंगे सबसे सटीक Exit Poll

Bihar Lok Sabha Election Exit Poll 2024 Date and Time, Kab Ayega Bihar Exit Poll, बिहार लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल तारीख: चुनाव आयोग ने कहा है कि अंतिम चरण में अंतिम वोट पड़ने के एक घंटे बाद ही एग्जिट पोल्स दिखाए जा सकेंगे। ऐसे में एग्जिट पोल्स एक जून की शाम साढ़े छह बजे से आने शुरू होंगे।

4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे।

Bihar Lok Sabha Election Exit Poll Date and Time in Hindi: पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी छह चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं। 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का चुनाव होगा। इसमें बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, जिसमें काराकाट जैसी हाईप्रोफाइल सीट भी शामिल है। इसके अलावा 1 जून को बिहार की नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में भी शनिवार को मतदान होगा। इन चुनावों के साथ ही लोगों को एग्जिट पोल का भी बेसब्री से इंतजार है। लोग जानना चाहते हैं कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों का क्या हाल रहा।
चुनाव आयोग ने कहा है कि अंतिम चरण में अंतिम वोट पड़ने के एक घंटे बाद ही एग्जिट पोल्स दिखाए जा सकेंगे। ऐसे में एग्जिट पोल्स एक जून की शाम साढ़े छह बजे से आने शुरू होंगे। इसके बाद ही लोगों को पता चल सकेगा कि बिहार में कौन बाजी मार रहा है और हाईप्रोफाइल सीटों का क्या हाल है। बिहार के एग्जिट पोल इस बार चौंकाने वाले हो सकते हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह राज्य बड़े सियासी उलटफेर का शिकार हुआ था और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल हो गई थी।

यहां देख सकते हैं सबसे सटीक एग्जिट पोल

सबसे सटीक एग्जिट पोल्स और इसका हर अपडेट आपको टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट https://www.timesnowhindi.com/ पर मिलेगा। इसके अलावा आप टाइम्स नाउ नवभारत के अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर इसे देख सकते हैं-
End Of Feed