Bihar Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार महागठबंधन में खींचतान, दिल्ली में नेता ढूंढ रहे समाधान

Bihar Mahagathbandhan Seat Sharing: औरंगाबाद सीट को कांग्रेस परंपरागत रूप से अपना बता रही है, लेकिन कांग्रेस को झटका देते हुए राजद ने औरंगाबाद सीट से अभय कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अभीतक फैसला नहीं

Bihar Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक बिहार की लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं। मंगलवार शाम शुरू हुई यह बैठक मुकुल वासनिक के आवास पर हो रही है। बिहार में महागठबंधन के बीच कई सीटों को लेकर आपसी सहमति बनी है।

कांग्रेस नाराज

औरंगाबाद सीट को कांग्रेस परंपरागत रूप से अपना बता रही है, लेकिन कांग्रेस को झटका देते हुए राजद ने औरंगाबाद सीट से अभय कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। राजद के इस फैसले से न केवल कांग्रेस, बल्कि कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार भी नाराज बताए जा रहे हैं। निखिल औरंगाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। वहीं बेगूसराय सीट से वाममार्चा ने अवधेश राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

End Of Feed