Bihar MLC Chunav 2024: राबड़ी देवी समेत इन चार को RJD ने बनाया MLC उम्मीदवार, देख लें लिस्ट

Bihar MLC Chunav 2024, RJD Candidates List: आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बिहार विधान परिषद के लिए राबड़ी देवी समेत ये चार लोग राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार होंगे। MLC के लिए राबड़ी के अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली और उर्मिला ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है।

RJD ने इन चार को विधान परिषद के लिए बनाया उम्मीदवार।

Bihar MLC Chunav 2024, RJD Candidates List: राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधान परिषद के 11 सीटों में से अपने कोटे से 4 सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। आरजेडी ने चार उम्मीदवारों में राबड़ी देवी का नाम शामिल किया है। इस लिस्ट में राबड़ी देवी के अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली और उर्मिला ठाकुर का नाम बतौर उम्मीदवार शामिल किया गया है।

राजद ने राबड़ी देवी समेत इन चार

बिहार विधान परिषद के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। एक सीट CPIML को दिया गया है। CPIML से शशि यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। आरजेडी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इन नामों का ऐलान किया है। एक्स पर पोस्ट में लिखा गया है कि द्विवार्षिक विधानपरिषद् 2024 चुनाव के लिए महागठबंधन के निम्नलिखित उम्मीदवार है।

नीतीश कुमार भर चुके हैं नामांकन

जेडीयू कोटे से सभी तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। 5 मार्च को सीएम नीतीश कुमार ने नामांकन दाखिल किया था, उनके साथ खालिद अनवर और संतोष मांझी ने भी पर्चा भरा था। वहीं NDA से बीजेपी के तीन उम्मीदवारों का नामांकन होना अभी बाकी है। भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।

End Of Feed