समझ से बाहर पप्पू यादव की पॉलिटिक्स? पहले पूर्णिया से किया निर्दलीय नामांकन, अब बोले- 'मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही'

Pappu Yadav: पप्पू यादव ने पूर्णिया में पैदा हुए हालातों के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि मैं कभी नहीं चाहता था कि पूर्णिया में पश्चिम बंगाल और केरल की तरह इंडिया गठबंधन के घटक एक-दूसरे से लड़ते दिखें लेकिन लालू प्रसाद ने मेरे साथ अन्याय किया।

पप्पू यादव

Pappu Yadav: बिहार में हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव की पॉलिटिक्स किसी की भी समझ से बाहर है। एक तरफ उन्होंने पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है तो दूसरी तरफ उन्होंने खुद को कांग्रेस का सच्चा सिपाही कहा है। शनिवार को पप्पू यादव ने कहा कि वह कांग्रेस के सिपाही हैं ओर आखिरी सांस तक इसी दल के साथ रहेंगे।

बता दें, पप्पू यादव हाल ही में अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का एक सिपाही हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक वैचारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी के साथ रहूंगा। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा मेरे खून में है।

End Of Feed