बिहार: पप्पू यादव के कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी, प्रचार वाहन थाने ले गए अधिकारी

Bihar: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय पर पुलिस ने छापेमारी की है। कार्यालय परिसर पर बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि पुलिस के अधिकारी पप्पू यादव के प्रचार वाहन को भी अपने साथ ले गए हैं। पप्पू यादव ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।

Pappu Yadav

पप्पू यादव के कार्यालय पर पहुंची पुलिस

Bihar: बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय पर पुलिस ने छापेमारी की है। कार्यालय परिसर पर बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि पुलिस के अधिकारी पप्पू यादव के प्रचार वाहन को भी अपने साथ ले गए हैं। अधिकारी इस छापेमारी के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं, उधर पप्पू यादव के समर्थक पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
छापेमारी की जानकारी जब निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को मिली तो वह तुरंत कार्यालय पहुंचे। उन्‍होंने पुलिस अधिकारियों से पूछा, आप किसके आदेश पर यहां आए हैं? मगर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह प्रचार गाड़ी को सजा रहे थे, इसी दौरान पुलिस उनके कार्यालय पहुंच गई। उन्होंने कहा कि उनको जान का खतरा है, क्‍योंकि जिस दिन वह कांग्रेस में शामिल हुए, उसी दिन उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी।

बिना परमिशन सजाई जा रही थी प्रचार गाड़ी

वहीं, सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना परमिशन लिए प्रचार के लिए गाड़ी सजाई जा रही है, इसीलिए जांच की जा रही है। उधर, पप्पू यादव ने छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें पप्पू यादव के कार्यालय पर भारी पुलिस बल व समर्थकों की भीड़ देखी जा सकती है। पप्पू यादव ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा है, " कितना नीचे गिरेगी सरकार। पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है। छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited