बीकानेर लोकसभा सीट: अर्जुन मेघवाल बनाम मेघवाल, कौन बनेगा सांसद और किसकी होगी राम-राम

बीकानेर लोकसभा सीट से दो कद्दावर नेता आमने-सामने हैं। बीजेपी ने चौथी बार अर्जुन राम मेघवाल को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल पर भरोसा जताया है।

बीकानेर लोकसभा सीट का हाल

Bikaner Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है। इस सीट पर पिछले 20 सालों से बीजेपी की सत्ता काबिज है। साल 2004 से यहां बीजेपी जीत रही है। इस बार का यहां मुकाबला मेघवाल समुदाय के तीन नेताओं के बीच है। जिससे इस सीट का मुकाबला और भी रोचक हो चुका है। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या करीब 20.43 लाख है। इनमें पुरुष वोटर्स 10.75 लाख और महिला वोटर्स 9.67 लाख हैं। जाति के आधार पर देखा जाए तो इस सीट पर मुख्य रूप से जाट, राजपूत, ब्राह्मण, बिश्नोई, एससी, ओबीसी और मुस्लिम समुदाय के वोटर्स हैं। बीकानेर लोकसभा सीट (Bikaner Lok Sabha Seat)पर चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुए थे। 4 जून को मतगणना के बाद पता चलेगा कि इस सीट पर किस नेता के खाते में जीत दर्ज होगी।

बीकानेर से कौन हैं कैंडिडेट

बीकानेर लोकसभा सीट से मेघवाल समाज के तीन-तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने लगातार चौथी बार अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) पर दांव लगाया है। वहीं कांग्रेस और बसपा ने भी मेघवाल कार्ड खेला है। कांग्रेस (Congress) ने गोविंद राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) को प्रत्याशी बनाया है। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने खेता राम मेघवाल को इस सीट से टिकट दिया है।

End Of Feed