Lok sabha Chunav 2024 Result Live: बिलासपुर सीट का हर रुझान और अपटेड यहां मिलेगा
Bilaspur Lok sabha Chunav 2024 Result Live Updates in Hindi: बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र छत्तीसगढ की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है। देश में करीब दो महीने तक रही चुनावी गहमागहमी के बाद अब चुनाव परिणाम का समय है। आज बिलासपुर के चुनाव नतीजे भी आपके सामने होंगे। बिलासपुर लोकसभा चुनाव के ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।
Bilaspur Election Result 2024 Live Updates, Vote Counting, Candidates list and more
बिलासपुर लोकसभा सीट, छत्तीसगढ के उत्तर क्षेत्र में मौजूद बिलासपुर जिले का हिस्सा है। बिलासपुर लोकसभा चुनाव सीट का कुल क्षेत्रफल 6,692 वर्ग किमी है। बिलासपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कुल जनसंख्या 2,428,455 है। बिलासपुर लोकसभा सीट सामान्य वर्ग में आती है। बिलासपुर साल 2024 के लोकसभा चुनाव की एक बहुत ही महत्वपूर्ण सियासी जंग के लिए तैयार है।
बिलासपुर लोकसभा 2024 उम्मीदवारों के बीच राजनीतिक वर्चस्व की जंग की बिसात बिछ चुकी है। अब देखना होगा कि कौन प्रत्याशी किसे पटखनी देकर बिलासपुर लोकसभा 2024 का टिकट कटवाता है।
बिलासपुर लोकसभा 2024 के उम्मीदवार तोखन साहू (BJP)
दीपमाला चौहान (OTH)
दिनेश प्रताप सिंह खुसरो निखिल (OTH)
अधिवक्ता शैलेन्द्र बंजारे (शक्तिपुत्र) (OTH)
श्रीकांत मल्हवेयर (केसर) (OTH)
भागवत पात्रे (OTH)
आनंद उरावं (OTH)
अनिलेश मिश्रा (महाराज) (OTH)
बसंत बंसल (OTH)
भुनेश्वर मार्को (OTH)
देव प्रसाद ब्रैहा (OTH)
देवेन्द्र यादव (CONG)
-घनश्याम उर्फ साधेलाल भारद्वाज (OTH)
केशव प्रसाद (OTH)
कृष्ण नंदन सिंह (OTH)
कुलेश कुमार साहू (OTH)
महेश कुमार सोनवानी (OTH)
पारस राम यादव (OTH)
राजेंद्र कुमार टंडन (OTH)
राजकुमार साहू (OTH)
रामेश्वर साहू (OTH)
रामप्यारे राय (OTH)
अश्वनी रजक (OTH)
रोशन कुमार (OTH)
रूपराम साहू (OTH)
सालिक राम जोगी (OTH)
संजय प्रकाश साहू (OTH)
शेखर बंजारे (OTH)
वेदमणि सिंह क्षत्रिय (ठाकुर) (OTH)
विजय कुमार (OTH)
विक्रमप्रसाद जोगी (OTH)
लक्ष्मण पाठक (OTH)
नंद किशोर राज (OTH)
सुदीप श्रीवास्तव (OTH)
यशुतोष लहरे (OTH)
आशावंत साहू (OTH)
सिद्धराम लहरे (OTH)
बिलासपुर लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव 2019 को याद करें तो, मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 को बिलासपुर में मतदान हुआ था। गुरुवार, 23 मई 2019 को मतगणना हुई। उस चुनाव में बिलासपुर लोकसभा सीट से कुल 25 उम्मीदवार मैदान में थे। पिछले लोकसभा चुनाव में बिलासपुर में कुल 1,210,261 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और इस तरह से यहां कुल 64.48% मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव 2019 में BJP उम्मीदवार अरुण साव को बिलासपुर में जीत मिली थी और उन्हें कुल 634559 वोट हासिल हुए थे, जबकि INC प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को 492796 वोट मिले। इस तरह से BJP ने बिलासपुर लोकसभा सीट पर कुल 141763 मतों से जीत दर्ज की थी।
बिलासपुर लोकसभा चुनाव 2014 रिजल्टबिलासपुर लोकसभा चुनाव 2014 में चुनाव गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 को हुआ था। 2014 के लोकसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार, 16 मई 2014 को हुई थी। 2014 लोकसभा चुनाव में बिलासपुर में कुल 26 उम्मदीवारों ने अपनी किस्मत आजमाई और यहां 63.07% फीसद वोट पड़े यानी 1,090,583 लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। BJP उम्मीदवार लखन लाल साहू को कुल 561387 वोट मिले और वह चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे। INC प्रत्याशी करुणा शुक्ला को कुल 384951 वोट मिले थे।
बिलासपुर लोकसभा चुनाव 2009 परिणामसाल 2009 में बिलासपुर में गुरुवार, 16 अप्रैल 2009 को मतदान हुआ था। बिलासपुर लोकसभा में वोटों की गिनती शनिवार, 16 मई 2009 को हुई थी। 2009 लोकसभा चुनाव में बिलासपुर से कुल 28 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। 2009 में बिलासपुर लोकसभा में 770,024 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और इस तरह कुल 52.28% मतदान हुआ। 2009 में बिलासपुर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी दिलीप सिंह जूदेव ने 347930 वोट हासिल करके जीत दर्ज की। जबकि INC उम्मीदवार डॉ.रेणु जोगी 327791 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे।
लोकसभा चुनाव 2024 में बिलासपुर सीट का क्या हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 में बिलासपुर सीट से किसे जीत मिली और किसे हार... चुनाव परिणाम अपेक्षाओं के अनुरूप रहा या चौंकाने वाला रहा। यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहें। 2024 बिलासपुर लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम से जुड़ी हर खबर आपको यहां मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited