नवीन पटनायक की BJD ने दिए BJP के साथ गठबंधन के संकेत, 15 साल बाद जुड़ सकते हैं NDA के साथ

गठबंधन को लेकर बीजेडी नेताओं ने बुधवार को भुवनेश्वर में सीएम पटनायक के आवास नवीन निवास पर तीन घंटे तक बैठक की। उधर, बीजेपी हाईकमान ने भी दिल्ली में चर्चा की है।

BJP-BJD में बनेगी बात!

BJP-BJD Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 की आहट के साथ ही ओडिशा में नई सियासी बिसात बिछती दिख रही है। राज्य में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं। इससे पहले ही ऐसी चर्चाएं हैं कि ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) बीजेपी के साथ फिर से गठबंधन कायम कर सकती है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों दलों के नेताओं ने फिर से गठबंधन का संकेत दिया है। बीजेडी ने 11 साल की राजनीतिक साझेदारी के बाद 2009 में सीट-बंटवारे की वार्ता नाकाम होने पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को छोड़ दिया था।

तीन घंटे चली बैठक

बीजेडी नेताओं ने बुधवार को भुवनेश्वर में सीएम पटनायक के आवास नवीन निवास पर तीन घंटे तक बैठक की। इस बीच, ओडिशा भाजपा नेताओं ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के साथ भी बैठक की, जिसमें उन्होंने नवीन पटनायक के साथ संभावित गठबंधन सहित चुनावी मामलों पर चर्चा की। बीजेडी की बैठक के बाद पार्टी के उपाध्यक्ष और विधायक देबी प्रसाद मिश्रा ने माना कि बीजेपी के साथ संभावित गठबंधन के बारे में चर्चा हुई है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बीजेडी ओडिशा के लोगों के व्यापक हितों को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि राज्य ने नवीन पटनायक के नेतृत्व में अहम प्रगति की है। देबी मिश्रा और बीजेडी के वरिष्ठ महासचिव अरुण कुमार साहू द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की रणनीति के संबंध में व्यापक चर्चा हुई।

बीजेपी सांसद ने भी लगाई मुहर

गठबंधन की बातचीत की खबर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता और सांसद जुएल ओराम ने भी मुहर लगाई। उन्होंने हालांकि कहा कि गठबंधन पर अंतिम फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। ओरम ने कहा, हां, गठबंधन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अंतिम फैसला करेगा। लोकसभा चुनाव और ओडिशा में एक साथ होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और बीजेडी के दोबारा हाथ मिलाने की चर्चा हाल ही में तेज हुई है। हालांकि, दोनों पक्षों ने इस संबंध में 29 फरवरी की मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था।
End Of Feed