Haryana: भाजपा की दूसरी लिस्ट आई, सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम,जुलाना में विनेश को टक्कर देंगे कैप्टन योगेश बैरागी

Haryana BJP 2nd Candidate list: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस दूसरी सूची में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। भाजपा ने गत 10 सितंबर को अपनी पहली सूची जारी की। पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं।

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं।

मुख्य बातें
  • हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं, इन सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा
  • भाजपा ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, इस सूची में 21 नाम
  • जुलाना सीट पर विनेश फोगाट के सामने कैप्टन योगेश बैरागी को उम्मीदवार बनाया है

Haryana BJP 2nd Candidate list: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस दूसरी सूची में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। भाजपा ने गत 10 सितंबर को अपनी पहली सूची जारी की। पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने पेहोवा से जय भगवान शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। पेहोवा से आज ही बीजेपी के उम्मीदवार कवलजीत अजराना ने अपना टिकट लौटाया है। भाजपा अब तक 88 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। पार्टी को अब केवल दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने हैं।

भाजपा उम्मीदवारों की सूची
सीट उम्मीदवार
नारायणगढ़ पवन सैनी
पेहोवा जय भगवान शर्मा
पुंडरी सतपाल जाम्बा
असंध योगेंद्र राणा
गनौर देवेंद्र कौशिक
राई कृष्णा गहलावत
बरोदा प्रदीप सांगवान
जुलाना कैप्टन योगेश बैरागी
नरवाना कृष्ण कुमार बेदी
डबवाली सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना
ऐलनाबाद अमीर चंद मेहता
रोहतक मनीष ग्रोवर
नारनौल ओम प्रकाश यादव
बावल कृष्ण कुमार
पटौदी बिमला चौधरी
नूंह संजय सिंह
फिरोजपुर झिरका नसीम अहमद
पुन्हाना ऐजाज खान
हथिन मनोज रावत
होडल हरिंदर सिंह रामरतन
बड़खलधनेश अदलखा

पांच अक्टूबर को होगा मतदान

हरियाणा में मतदान एक चरण में 5 अक्टूबर को होगा जबकि चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। भाजपा उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। सोमवार को असीम गोयल और विपुल गोयल ने सोमवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनके अलावा, पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के पोते एवं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवार आदित्य देवी लाल ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वाले अन्य उम्मीदवारों में महेंद्रगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह, गन्नौर से कुलदीप शर्मा और रेवाड़ी से चिरंजीव राव शामिल रहे।

नामांकन दाखिल कर रहे उम्मीदवार

आदमपुर सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक भव्य बिश्नोई ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उनके पिता कुलदीप बिश्नोई और मां रेणुका बिश्नोई भी थीं। नूंह हिंसा मामले में आरोपी गौरक्षक बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार पांचाल ने सोमवार को फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कुल 74 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। अब तक 126 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

End Of Feed