Prayagraj: मतगणना के दौरान आपस में भिडे़ BJP और BSP के कार्यकर्ता, हूटिंग को लेकर चली लाठियां; देखें वीडियो

Phoolpur By Election 2024: प्रयागराज में फूलपुर विधानसभा सीट पर मतगणना के दौरान हूटिंग को लेकर बीजेपी और बीएसपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच लाठियां चली। पुलिस ने बल का प्रयोग कर मामले को शांत कराया। हंगामे के चलते कुछ समय के लिए मतगणना भी रुकी रही।

Clash

बीजेपी और बीएसपी कार्यकर्ताओं में झड़प

Phoolpur By Election 2024: प्रयागराज में फूलपुर विधानसभा सीट पर मतगणना के दौरान हंगामा मच गया। है। जहां हूटिंग को लेकर बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल और बसपा के एजेंट अनूप कुमार सिंह में झड़प हो गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं में मारपीट शुरू हो गई और एक दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी गई। पुलिस की टीम ने हंगामा कर रहे लोगों पर बल का प्रयोग किया और काउंटिंग स्थल पर जमा भीड़ को भी खदेड़ दिया। हंगामे की वजह से प्रशासन ने कुछ समय के लिए काउंटिंग भी रोक दी।

20वें राउंड की काउंटिंग के दौरान झड़प

दरअसल फूलपुर विधानसभा उप चुनाव की मुंडेरा मंडी में मतगणना चल रही थी। 20वें राउंड की मतगणना जारी थी। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल और बसपा एजेंट अनूप कुमार सिंह में हूटिंग को लेकर कहासुनी हो गई। उनके बीच मारपीट शुरू होने से हंगामा हो गया। मौके पर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा भी वहां पहुंचे। इस दौरान मौके पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने हंगामा शांत कराने के लिए हल्के बल का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल के भाई की उंगली में चोट भी लगी है।

बीजेपी के दीपक पटेल जीते

मतगणना स्थल पर हंगामा होने के चलते प्रशासन ने वोटो की काउंटिग रोक दी। इस दौरान करीब 16 मिनट तक काउंटिंग रुकी रही। जिसके बाद मतगणना वापस शुरू हो गई। बता दें कि फूलपुर सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है। इस सीट से दीपक पटेल ने लगाई बीजेपी की जीत की हैट्रिक लगाई है। बीजेपी उम्मीदवार दीपक पटेल में सपा के मुजतबा सिद्दीकी को 11305 वोटों से हराया है। दीपक पटेल को 78289 और मुजतबा सिद्दीकी को 66984 वोट मिले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited