शिवहर में इस बार फिर दिलचस्प मुकाबला, क्या फिर से जीत का कमल खिलाएंगी रमा देवी

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की रमा देवी ने 340,360 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 61.00 % वोट शेयर के साथ कुल 608,678 वोट मिले थे।

Sheohar Lok sabha seat

शिवहर लोकसभा सीट

Sheohar Lok Sabha Election: शिवहर बिहार के प्रमुख लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं। शिवहर लोकसभा क्षेत्र में मधुबन, चिरैरा, ढाका, शिवहर, रिगा, बेलसंड सहित 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। शिवहर एक सामान्य सीट है। यहां बीजेपी, और आरजेडी के बीच मुख्य मुकाबला है। बीजेपी की रमा देवी लगातार दो बार यहां से जीत हासिल कर चुकी हैं।

2014 और 2019 के नतीजे

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की रमा देवी ने 340,360 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 61.00 % वोट शेयर के साथ कुल 608,678 वोट मिले थे। रमा देवी ने आरजेडी के सैयद फैसल अली को हराया था, जिन्हें 268,318 वोट (26.70 %) मिले थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी रमा देवी ने ही जीत हासिल की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में रमा देवी को 44.19 % वोट शेयर के साथ कुल 372,506 वोट मिले थे। आरजेडी उम्मीदवार अनवारुल हक को 28.03 % यानि 236,267 वोट मिले थे। रमा देवी ने अनवारुल हक को 136,239 वोटों के अंतर से हराया था।

आनंद मोहन की तूती बोलती थी

शिवहर लोकसभा सीट पर एक वक्त बाहुबली नेता आनंद मोहन की तूती बोलती थी। लेकिन वक्त के साथ हालात और समीकरण बदल गए। शिवहर बिहार के सबसे छोटे जिलों में से एक है। यह जिला 6 अक्टूबर 1994 को जिला अस्तित्व में आया था। इससे पहले शिवहर, सीतामढ़ी जिले का हिस्सा हुआ करता था। शिवहर जिला सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर से घिरा हुआ है।

एक ही विधानसभा क्षेत्र

शिवहर लोकसभा क्षेत्र बिहार की एकमात्र ऐसी सीट है जहां सिर्फ एक ही विधानसभा क्षेत्र है। और विधानसभा क्षेत्र का नाम भी शिवहर है। शिवहर से आरजेडी के चेतन आनंद विधायक रहे जो हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गए थे। शिवहर जिला 1990 के दशक में तब काफी चर्चा में रहा था जब बाहुबली नेता आनंद मोहन का नाम डीएम की हत्या में उछला था। इस मामले में उन्हें उम्रकैद की सजा सुना दी गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited