BJP First List: गुजरात के इन 15 नेताओं को मिला टिकट, देख लें भाजपा की पहली लिस्ट

BJP List For Lok Sabha Chunav: गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 15 पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मंडाविया पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ते नजर आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधी नगर से दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। गुजरात में भाजपा के 15 उम्मीदवारों की लिस्ट देंखे।

गुजरात में भाजपा ने किस-किसपर जताया भरोसा?

BJP First List For Gujarat: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 15 पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मंडाविया पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ते नजर आएंगे। आपको गुजरात के उन 15 उम्मीदवारों के नाम और लोकसभा क्षेत्र से रूबरू करवाते हैं, जिन पर भाजपा ने भरोसा जताया है।

इन 15 नेताओं को भाजपा ने गुजरात में बनाया उम्मीदवार

लोकसभा सीटउम्मीदवार का नाम
कच्छ (SC)विनोदभाई लखमाशी चावड़ा
बनासकांठारेखाबेन हितेशभाई चौधरी
पाटणभरतसिंहजी दाभी
गांधीनगरअमित शाह
अहमदाबाद पश्चिम (SC)दिनेशभाई कोडरभाई मकवाना
राजकोटपरषोत्तम रुपाला
पोरबंदरमनसुखभाई मंडाविया
जामनगरपूनमबेन माडम
आणंदमितेशभाई रमेशभाई पटेल
खेड़ादेवसिंह चौहान
पंचमहलराजपालसिंह महेंद्रसिंह जाधव
दाहोद (ST)जसवन्तसिंह भाभोर
भरूच मनसुखभाई असावा
बारडोली (ST)प्रभुभाई नागरभाई वसावा
नवसारीसी.आर. पाटिल

देर रात तक चली थी चुनाव समिति की बैठक

पिछले दिनों भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर मैराथन मंथन किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी भी इस बैठक में शरीक हुए थे। इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, शाह, संगठन महासचिव बी एल संतोष ने विभिन्न राज्यों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कर उम्मीदवारों के नामों पर विमर्श किया था।

कब होगी लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा?

अभी तक लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पार्टी ने इससे पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। निर्वाचन आयोग द्वारा इस महीने के अंत में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने की उम्मीद है और चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है। पिछले चरण के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने यही रणनीति अपनाई थी और बहुत हद तक यह कारगर भी रही थी।
End Of Feed