By Election BJP Candidate: हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा, देखिए पूरी लिस्ट

By Election BJP Candidate: चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें पश्चिम बंगाल की चार सीटें, हिमाचल प्रदेश की तीन सीटें और उत्तराखंड की दो सीटें शामिल हैं।

बीजेपी विधानसभा उपचुनाव कैंडिडेट लिस्ट

By Election BJP Candidate: बीजेपी ने कई राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

कहां-कहां होगा उपचुनाव

चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें पश्चिम बंगाल की चार सीटें, हिमाचल प्रदेश की तीन सीटें और उत्तराखंड की दो सीटें शामिल हैं। जिन 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें रूपौली (बिहार), रायगंज (पश्चिम बंगाल), रानाघाट दक्षिण (पश्चिम बंगाल), बागदा (पश्चिम बंगाल), मानिकतला (पश्चिम बंगाल), विक्रवंडी (तमिलनाडु), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ (उत्तराखंड), मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब), देहरा (हिमाचल प्रदेश), हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं।

End Of Feed